VIDEO: विकेट नहीं मिलने पर गुस्से से लाल-पीले हुए रोहित शर्मा, LIVE मैच में शुभमन गिल को बकी गंदी-गंदी गालियां

Published - 11 Mar 2023, 09:17 AM

Rohit Sharma Gill Video: विकेट नहीं मिलने पर गुस्से से लाल-पीले हुए रोहित शर्मा, LIVE मैच में शुभमन...

Rohit Sharma Gill Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में सीरीज का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा.

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Gill Video) कई मौकों पर काफी अपसेट नजर आए और साथी खिलाड़ियों के लिए कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. इसी बीच उनका एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कप्तान रोहित गिल (Rohit Sharma Gill Video) को काफी कुछ सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

Rohit Sharma Gill Video: विकेट नहीं मिलने पर गुस्से से बौखलाए हिटमैन

Former Players Have Not played On These Pitches': Rohit Sharma On Playing On Rank Turners | Cricket News

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ख्वाजा और ग्रीन ने एक समय भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था. रोहित (Rohit Sharma) विकेट नहीं गिरने की वजह से अपसेट थे और लगातार फिल्डरों के पोजीशन में बदलाव कर रहे थे और फिल्डरों को डाट भी लगा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल (Rohit Sharma Gill Video) पर भी हिटमैन का गुस्सा निकल पड़ा.

गिल को रोहित शर्मा ने कहे अपशब्द

गिल को रोहित शर्मा ने कहे अपशब्द

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्ड सेटिंग के दौरान गिल को जिस पोजीशन पर रखना चाहते थे गिल शायद वहां मौजूद नहीं थे और फील्डिंग के दौरान उनका ध्यान भी भटक रहा था. इसी पर कप्तान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शुभमन गिल (Rohit Sharma Gill Video) को गाली बकते हुए कहा कि...'चल चल अपना काम कर ले'. इतना ही नहीं इसके अलावा भी कप्तान युवा खिलाड़ी को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए.

https://twitter.com/Swati_bomb/status/1634434958524653569?s=20

शतक की ओर बढ़ रहे गिल

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया को अपने ओपनरों से बड़ी पारी की उम्मीद थी. रोहित शर्मा तो 35 रन बनाकर आउट हो चुके हैं लेकिन गिल अपने दूसरे टेस्ट शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जानें तक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की सहायता से 73 रन बना लिए हैं. उनके साथ पुजारा 29 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अबतक 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 144 रन है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: जीत की खुशी में अफरीदी ने खोया होश, महिला अंपायर को गले लगाने की करने लगे कोशिश, फिर भज्जी ने ऐसा भटकाया ध्यान

Tagged:

shubman gill Rohit Sharma ind vs aus ind vs aus 4th test Ahmedabad test