Rohit Sharma Stumping Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. लेकिन उनका यह फैसला टीम हित में जाता हुआ नजर रही आ रहा है. क्योंकि टीम इंडिया ने 36 रन के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए. वहीं इस मैच का रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए जल्दबादी दिखाते हुए नजर आए, जिसका खामियाजा विकेट के रूप में भुगतना पड़ा. वहीं सोशल मीडिया पर हिटमैन का आउट (Rohit Sharma Stumping Video) होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने अपनी लपरवाही से गंवाया विकेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Stumping Video) धुआंधार बल्लेबाजी के करने के लिए जाने जाते हैं. इस बात में किसी कोई दोहराय नहीं. लेकिन टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए आपको अटेकिंग क्रिकेट को दरकिनार करना होता है. आप टेस्ट क्रिकेट में पहली ओवर में आते ही बड़े शॉट्स लगाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं नहीं तो अंजाम रोहित की तरह भुगतना पड़ सकता है.
भारत की पारी के छठें ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने मैथ्यू कुहनेमैन ने ओवर में फुल गेंद पर आगे निकलकर गेंद पड़ा शॉट्स लगाने की कोशिश. लेकिन वह बुरी तरह से बिट हो गए और विकेट के पीछे खड़े कैरी ने आसान स्टंपिंग कर चलता किया. अगर रोहित शर्मा अगर थोड़ा धैर्य दिखाते तो टीम इंडिया को मुश्किल समय से निकाल सकते थे लेकिन वह 12 रन बनाकर आउट हो गए.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1630789008916873217
IND vs AUS: मुस्किल स्थिति टीम की नैय्या पार लगाए कोहली!
टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में पहला बड़ा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Stumping Video) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 5.6 ओवर में 27/1 रहा.
लेकिन विकेटो का सिलसिला यहीं नहीं रूका और गिल, पुराजा और रविद्र जडेजा टीम के 50 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऐसे में टीम इंडिया की नैय्या पार कराने के लिए विराट कोहली (16*) और केएस भरत (4*) रन बना कर क्रीज पर डटे हुए हैं. ऐसे में कोहली से उम्मीद होगी कि वह इस कंडीसन में बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया की नैय्या पार लगाए.
यह भी पढ़े: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI से केएल राहुल समेत ये 2 मैच विनर हुए बाहर