VIDEO: स्टीव स्मिथ और अंपायर की बेवकूफी से रोहित को मिला जीवनदान, आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे हिटमैन
Published - 01 Mar 2023, 05:04 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किस्मत के घोड़े पर सवार नजर आए। जिन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ की लापरवाही के चलते जीवनदान मिला। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरी माजरा....
Rohit Sharma को स्टीव की लापरवाही के चलते मिला जीवनदान
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन इस बीच टीम को स्टीव स्मिथ की लापरवाही का एक फायदा भी हुआ। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भारत की पहली पारी में गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क आए। उन्होंने इस ओवर की चौथे गेंद मिडिल स्टंप पर रोहित को डाली। जिसपर बल्लेबाज ने डिफ़ेंड किया। लेकिन गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले पर ना लगकर पैड्स पर जा लगी।
ऐसे में मिचेल ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया। पर अंपायर ने मना कर दिया। हालांकि, उनके अपील करने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव ने गेंदबाज और विकेटकीपर से इसपर बातचीत की। मगर वे भी इसको लेकर स्यूर नहीं थे। इसलिए कप्तान स्टीव ने डीआरएस का बचाव करते हुए मैच को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस बीच दिलचस्प बात ये रही कि जब बाद में रीप्ले दिखाया गया तो उसमें नजर आया कि रोहित (Rohit Sharma) एलबीडब्ल्यू आउट थे और स्टीव के डीआरएस नहीं लेने कि वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया।
Video: Rohit Sharma को हुआ स्मिथ के DRS ना लेने का फायदा
https://twitter.com/javedan00643948/status/1630787460216279041?s=20
ये भी पढ़ें: ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कर सकता हैं अपने संन्यास का ऐलान
Tagged:
indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST steve smith border gavaskar trohpy 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर