VIDEO: सैम की घातक गेंद पर मुंह के बदल गिरे फाफ डु प्लेसिस, तो कर्रन से भिड़ गए विराट कोहली, गेंदबाज को मांगनी पड़ी माफी

Published - 20 Apr 2023, 12:32 PM

VIDEO: सैम की घातक गेंद पर मुंह के बदल गिरे फाफ डु प्लेसिस, तो कर्रन से भिड़ गए विराट कोहली, गेंदबाज...

20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) बल्लेबाज़ी करते दौरान चोटिल हो गए।गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाज सैम करन के हाथों से गेंद छूट गई और फ़ाफ़ को जा लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए। जिसके बाद जहां पंजाब का गेंदबाज़ उनका हालचाल पूछते नजर आए तो वहीं विराट कोहली सैम से मजे दिखे। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।

फाफ डु प्लेसिस हुए सैम की गेंदबाज़ से चोटिल

फ़ाफ़ डु प्लेसिस

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बैंगलोर की टीम ने 4 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बनाया। इस बीच टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि आरसीबी की पारी का 16वां ओवर सैम करन लेकर आए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद डु प्लेसिस को डाली।

लेकिन वह जैसे ही बॉलिंग के लिए आगे बढ़े तो गेंद उनके हाथों से छूट गई। जिसके बाद उनकी यखतरनाक फुल टॉस सीधा जाकर फ़ाफ़ के सिर के आस-पास जा लगी। ऐसे में गेंद को देख बल्लेबाज़ पूरी तरह से दंग रह गए और बचने की कोशिश की। खुद का बचाव करने की वजह से वह क्रीज़ पर ही गिर पड़े। लिहाजा, सैम माफी मांगने के लिए सीधे फ़ाफ़ के पास गए। वहीं, विराट कोहली करन से मजे लेते और हंसते हुए दिखे। वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

फाफ डु प्लेसिस को चोटिल देख विराट ने लिए सैम करन के मजे

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1649008772923416577?s=20