रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2023 के 24 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला अपना जादू बिखरने में नाकाम रहा। टॉस जीतकर बैंगलोर ने चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया। लेकिन पारी का आगाज करते हुए गायकवाड केवल तीन रन ही बना सके। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन के लिए रवाना किया। जिसके बाद उनके आउट होने पर फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
रूतुराज गायकवाड़ को मोहम्मद सिराज ने किया पवेलियन के लिए रवाना
बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन कॉनवे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे। उन्हें दरअसल, तीसरे ओवर में गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद सिराज लेकर आए।
इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने रूतुराज गायकवाड़ को फेंकी। गेंदबाज़ द्वारा पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपना पसंदीदा फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में गई और बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे वेन पार्नेल ने कैच लपक ली। जिसके बाद गायकवाड तीन रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं, उनके आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे।
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1647970206185295872?s=20
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच
रूतुराज गायकवाड़ के आउट होने पर फैंस की प्रतिक्रिया
Inform ruturaj gaikwad- 198 runs in 5 innings 🥵🥵🥵
— vish (@Haudll1) April 17, 2023
Out of form KL-155 runs in 5 innings 🤬🤬🤬
Look at your standard rutu fans 🤣🤣🤣🤣🤣#ruturaj #RCBvsCSK #Chennai #CSKVSRCB #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/BoY8eeEkTd
Bad luck Ruturaj Gaikwad good shot but in fielder hands#RCBvsCSK
— Deepan Chakravarthy (@DChakaravathi) April 17, 2023
Ruturaj Gaikwad gone 🤩🔥 miyan magic again 🥳👏🏻 #RCBvsCSK
— Dr.Deepak Jain (@Deepakjain1827) April 17, 2023
Unable to process this Siraj getting Ruturaj Gaikwad within Power-play!! 😭#CSKvRCB #CSKvsRCB #RCBvCSK #RCBvsCSK #IPL2023
— Sharon Solomon (@BSharan_6) April 17, 2023