VIDEO: मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए रविंद्र जडेजा, LIVE मैच में ही लगाई जमकर फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए रविंद्र जडेजा, LIVE मैच में ही लगाई जमकर फटकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों पर सिमेट गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. इसी के साथ मेहमान टीम 47 रनों से आगे चल रही है.

वहीं इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा खराब फिल्डिंग देखने को मिली. जिसके बाद रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुरी तरह से भड़क गए. उनका यह रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Mohammed Siraj की खराब फिल्डिंग से नाराज हुए जडेजा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) खतरनाक गेंदबाज है. इस बात में किसी को शक नही है लेकिन जैसे ही फिल्डिंग बात आती है तो उनका यह पक्ष कमजोर नजर आता है. यही वजह कि उनकी गिनती अच्छे फिल्डरों में नहीं होती है. इस मुख्य कारण उनकी खराब फिल्डिंग है. ऐसा ही कुछ नजारा इंदौर में खेले गए  तीसरे टेस्ट में देखने को मिला.

रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्मिथ को गेंद डाली. जिस पर स्मिथ ने मिड ऑन करारा शॉट्स खेला. जहां  फिल्डर के रूप मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तैनात थे लेकिन वह गेंद को सही ढंग से कैरी नहीं कर पाए, और गेंद उनसे छिटकर निकल जाती है. जहां एक रन होना चाहिए था वहां बल्लेबाज ने भाग कर 2 रन चुरा लिए. उनकी इस खराब फिल्डिंग के बाद जडेजा  नराज दिखाई दिए. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1630884451839541248

पहले दिन सिराज को नहीं मिला ज्यादा गेंदबाजी करने का मौक

Mohammed Siraj wil play for Warwickshire in september 2022

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई, यही कारण था कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मात्र  3 ओवर में बॉलिंग करने का मौका मिला. सिराज ने 3 ओवरो में 7 रन दिए.

जिसमें 2 नो बॉल शामिल रही. जबकि इस मुकाबले में उमेश यादव सिराज की जगह शामिल किया. हालांकि उन्हें भी 2 ओवर में गेंदबाजी करने का अवसर मिला. यह दोनों तेज गेंदबाज इस मैच में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. जबकि जडेजा मात्र 4 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने.

यह भी पढ़े: Virat Kohli Dance Video: हार के कगार पर पहुंची टीम इंडिया, तो बेशर्मी से इस गाने पर नाचने लगे विराट, कोहली की हरकत पर रोहित का भी फूटा गुस्सा

IND vs AUS 2023 Mohammed Siraj ravindra jadeja IND vs AUS 3RD TEST