Ravindra Jadeja: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में मेहमान टीम ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में अच्छी शुरुआत मिली थी. पहला और दूसरा सेशन मेहमान टीम के नाम रहा. लेकिन टीम इंडिया ने अच्छी वापसी करते हुए कंगारूओं के 4 अहम बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए हैं.
लेकिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) एक छोर से पूरी तरह से टिके हुए है. उनका विकेट लेने के भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ख्वाजा आउट करने के लिए प्लानिंग बनाई. लेकिन उनकी यह पूरी प्लानिंग माइक स्टंप में रिकॉर्ड हो गई. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja के जाल में नहीं फंस रहे उस्मान ख़्वाजा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा (Usman Khawaja) ने चौथे टेस्ट मैच में अपनी क्लास दिखाते हुए नजर आए. इसीलिए उन्हें टेस्ट प्रारूप दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है. वह इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने चौथे टेस्ट के पहले दिन अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है.
एक तरफ से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पतन हो रहा है. दूसरी तरफ ख्वाजा पिच पर लठ गाढे खड़े हैं. वह अकेले 208 गेदों का सामना करते हुए 75 रन बना कर खेल रहे है. जिसकी वजह भारतीय गेंदबाजों को उनका विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. गेंदबाज जानते हैं कि उस्मान ख्वाजा एक बार जम गए तो बड़ी इंनिंग खेलकर ही दम लेंगे.
माइक स्टंप में रिकॉर्ड हुई पूरी प्लानिंग
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ख्वाजा को आउट करने के लिए पूरी पटकथा लिख चुके हैं. लेकिन वह इस पर सफल नहीं हो पा रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा को बताया कि उनकी फिरकी के जाल में क्यों नहीं फंस रहे उस्मान ख्वाजा? वीडियों में सुना जा सकता है कि जड्डू कह रहे हैं कि "मैं बोल रहा हूं, हमें ईजी लग रहा है, 'लेकिन ये फंस नहीं रहा है, इसलिए वो ऐसा खेल रहा है.'' मैच के दौरान जड्डू की हुई बातचीक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए विराट खुद ही बने कप्तान, रोहित के बिना पूछे कर दी DRS की मांग