VIDEO: LIVE मैच में अश्विन ने सुधारी अपनी गलती, तो अक्षर पटेल की भी छूटी हंसी, रनआउट से बचने के बाद दोनों का दिखा ब्रोमांस

Published - 01 Mar 2023, 09:20 AM

VIDEO: LIVE मैच में अश्विन ने सुधारी अपनी गलती, तो अक्षर पटेल की भी छूटी हंसी, रनआउट से बचने के बाद...

R Ashwin Axar VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की बर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए कंगारू टीम मैदान पर भारतीय बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ाने में लगे हुए है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने लंच तक 7 विकेट का पतन कर दिया था। इस मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ वाली कंगारू टीम बड़ी बुरी तरह टीम इंडिया पर भारी पड़ी हुई। इसी कड़ी में आर अश्विन (R Ashwin Axar Patel) की सूझबूझ ने अक्षर पटेल को रन आउट होने से बचा लिया है। इसी का अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

R Ashwin Axar VIDEO: अक्षर को आउट होने से बचाया

No description available.

भारत की टीम तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। भारत के सभी बल्लेबाज क्रीज पर खड़े होकर जूझारू पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रही वीडियो में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin Axar VIDEO) अपनी बुध्दि और विवेक से बायें हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को रन आउट होने से बचा लिया है।

यह घटना पारी के 29 वें की पहली गेंद पर घटित हुई। इस दौरान कुहनमन गेंदबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने हल्के हाथो से मिड ऑन की तरफ शॉट खेला। यह गेंद सीधा वहां तैनात फील्डर के हाथों में गई लेकिन तब तक अक्षर पटेल अपनी क्रीज छोड़ चुके थे। लेकिन, अश्विन की शानदार कॉल के बाद वह रनआउट होने से पहले क्रीज पर वापस पहुंच गए और एक बड़ा विकेट गिरने से बच गया। इस पूरे वाकया के बाद अक्षर की भी हंसी छू गई और अश्विन को गले लगाकर उन्होंने खास अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1630824438659952641?s=20&fbclid=IwAR0ghl1JIdhFMSCFidOiCxECHoRyfl5fwzQn6vu4kgNl8rTcKik0xctYpK8

R Ashwin Axar VIDEO: सस्ते में निपटे आर अश्विन

Already the 'Bradman of bowling', R Ashwin has a new mission – this time, with the bat

लंच तक भारत ने 84 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गवां दिए थे। भोजन के बाद वापसी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए अश्विन (R Ashwin) और अक्षर पटेल से एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीदे जताई जा रही थी। लेकिन, अश्विन एक खराब शॉट खेलकर सस्ते में आउट हो गए। अश्विन ने केवल 3 रन का ही योगदान दिया। भारत की पूरी टीम 33.2 ओवरों में 109 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। हालांकि, अक्षर इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिनका विकेट कोई भी गेंदबाज नहीं ले सका। हालांकि, उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जमकर उनका साथ नहीं दे सका। उन्होंने नाबाद 12 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़े: “वो टीम के लायक ही नहीं है…”, केएल राहुल की खराब फॉर्म पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

indian cricket team ind vs aus r ashwin axar patel IND vs AUS 3RD TEST border gavaskar trohpy 2023