SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 58 वें मैच में विकेटकीपिंग का अद्भुत नजारा देखने को मिला. लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपरकिंग्स के लिए विकेटकीपिंग कर रहे क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने बिजली की गति से ऐसी स्टंपिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं डिकॉक ने अपनी फुर्ती से किसे अपना शिकार बनाया.
डिकॉक की तेजी से चकमा खा गए मार्कराम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की पारी का 13 वां ओवर लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लेकर आए. स्ट्राइक पर हैदराबाद के कप्तान एडम मार्कराम थे. क्रुणाल पांड्या की पहली गेंद टप्पा पड़ने के बाद ऑफ स्टंप की तरफ मुड़ी जिसे मार्कराम समझ नहीं पाए लेकिन विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने गेंद को समझने में जरा भी देर नहीं की और जब तक एडन मार्कराम अपना पैर क्रीज में लाते डिकॉक उनकी गिल्ली उड़ा चुके थे. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी इस स्टंप पर विश्वास नहीं कर सके. डि कॉक की इस स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो -
Bowler - Captain Krunal
— JioCinema (@JioCinema) May 13, 2023
Level - Unplayable 🔛 #SRHvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 | @LucknowIPL @krunalpandya24 pic.twitter.com/ErE3HwL0sK
मार्कराम ने बनाए 28 रन
बेहद महत्वपूर्ण मैच में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अच्छी शुरुआत को मार्कराम बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 20 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए सिर्फ 28 रन बना सके. मार्कराम के जल्द आउट होने का असर हैदराबाद की बल्लेबाजी पर पड़ा और वे एक समय 200 के दिख रहे आंकड़े के पास नहीं पहुँच पाए.
क्रुणाल की बेहतरीन गेंदबाजी
के एल राहुल की गैर मौजूदगी में लखनऊ की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. जहां दूसरे गेंदबाजों पर हैदराबाद के बल्लेबाज जोरदार प्रहार कर रहे थे वहीं क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके और वो भी बैक टू बैक. मार्कराम के अलावा उन्होंने पिछले मैच में हैदराबाद के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स को आउट कर हैदराबाद को 182 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव जीत के बाद राहुल गांधी ने विराट के अंदाज में मनाया जश्न, तो किंग कोहली ने शेयर की खास स्टोरी!