VIDEO: दाल बाटी बोलने में फिसली पूरन की जुबान, तो आवेश ने उड़ाया जमकर मजाक, फिर रवि बिश्नोई ने बताया खाने का तरीका

Published - 18 Apr 2023, 12:04 PM

VIDEO: दाल बाटी बोलने में फिसली पूरन की जुबान, तो आवेश ने उड़ाया जमकर मजाक, फिर रवि बिश्नोई ने बताया...

रवि बिश्नोई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 वें सीजन का 26 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायट्ंस के बीच 19 अप्रैल को खेला जाना है. मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें जयपुर पहुँच चुकी हैं. पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को भारत का उत्तम प्रदेश माना जाता है. इसकी वजह यहां के लोगों द्वारा बाहर से आए अतिथियों का स्वागत है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने वायरल हो रहे एक वीडियो में राजस्थान को लेकर जो बात कही जाती है उसे सही साबित कर दिखाया है.

रवि बिश्नोई ने पूरन को खिलाई दाल बाटी

IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज बिश्नोई (Ravi Bishnoi) मूल रुप से राजस्थान के हैं. इसलिए जब रवि अपनी टीम लखनऊ के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने जयपुर पहुँचे तो उन्होंने राजस्थानी पारंपरिक भोजन का स्वाद चखाने के लिए टीम में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आमंत्रित किया. वायरल हो रहे वीडियो में रवि बिश्नोई के साथ निकोलस पूरन राजस्थानी दाल बाटी का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. उनके बगल में आवेश खान भी हैं. इन तीनों की मौज मस्ती भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है.

पूरन-बिश्नोई हैं LSG की ताकत

लखनऊ सुपर जांयट्स की तरफ से खेलने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रवि बिश्नोई टीम की ताकत हैं. निकोलस पूरन जहां अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तो विश्नोई (Ravi Bishnoi) अपनी स्पिन गेंदबाजी से मैच लखनऊ के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं और कई बार ऐसा कर भी चुके हैं. पूरन ने सीजन के 5 मैचों में 141 रन बनाए हैं तो वहीं विश्नोई 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.

रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद

19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. बता दें कि 5 मैचों में 4 मैच जीतकर राजस्थान अंकतालिका में पहले नंबर पर है तो वहीं लखनऊ 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- Video: ये उन्हें प्यार करते हैं… विराट के गढ़ में धोनी की लोकप्रियता देख दंग रह गई अनुष्का शर्मा, वायरल हुई वीडियो

Tagged:

IPL 2023 Nicholas Pooran avesh khan RR vs LSG ravi bishnoi