PSL 2023 Azam Khan: पाकिस्तान प्रीमियर लीग का 8वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अभी काफी रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं 24 फरवरी को इस इवेंट का 13वां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड (Quetta Gladiators vs Islamabad United) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैंस को भी बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया. 140 किलो के खिलाड़ी ने अपने बाप की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी और फिर पिता को ही चिढ़ाने लगा. आखिर क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..
PSL 2023 Azam Khan ने विस्फोटक पारी से अपने बाप की टीम को दी शिकस्त
Azam Khan
क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाटेड के बीचखेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान (Moin Khan) के बेटे आजम खान (Azam Khan PSL 2023) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने पिता की टीम क्वेटा 63 रनों से करारी शिकस्त दे दी.
आजम खान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 97 रन ठोक डाले. हालाकि वह अपने शतक से महज 3 रन से चूक गए. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके देखने को मिले. आजम के पिता भले ही विपक्ष टीम के हेड कोच हो लेकिन उनकी यह पारी देखर डगआउट में बेटे पिता मोइन खान भी ताली बजाकर उनका अभिनंदन करने से अपने आप को नहीं रोक पाए.
जिसकी वजह से उनकी टीम ने 220 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने रखा. क्वेटा के लिए इस लक्ष्य को तक पहुंच पाना आसान नहीं इसीलिए यह टीम 157 रनों पर सिमट गई और क्वेटा 63 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
Azam khan pointing towards his father moin khan after his blistering fifty , 😍 his father is the head coach of opposite team , what a moment, that's the beauty of PSL 😍❤️ #QGvsIU #HBLPSL2023 #PSL08 pic.twitter.com/q3b2SKggzf
— umar chauhan (@umarcha37619549) February 24, 2023
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की कमान विकेटकीपर बल्लेबाद सरफराज खान के हाथों में थी. जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 48 और इफ्तिखार ने 39 रनों टीम का पारी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया. लेकिन खिलाड़ियों के अलावा 7 खिलाड़ी ऐसे भी थे जो डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाए और दहाई का आंकड़ा बिना छुए पवेलियन लौट गए. जिसकी वजह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा.