VIDEO: अश्विन की फिरकी में फंसे पीटर हैंड्सकॉम्ब, आउट होने के बाद अय्यर पर निकाला गुस्सा, हिंदी में दी गंदी-गंदी गालियां

Published - 02 Mar 2023, 07:28 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:09 AM

VIDEO: अश्विन की फिरकी में फंसे पीटर हैंड्सकॉम्ब, आउट होने के बाद अय्यर पर निकाला गुस्सा, हिंदी में...

Peter Handscomb Iyer Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आज यानी गुरूवार 2 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 88 रनों की बढ़त हासिल की। इससे पहले भारत की टीम 34 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए कंगारू खिलाड़ियों ने मेजबानों को काफी परेशान भी किया। लेकिन खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। इसकी शुरूआत आर अश्विन ने की और उन्होंने पीटर हैंडसकॉम्ब (Peter Handscomb Iyer Video) का भी शिकार किया। आउट होने के बाद पीटर गुस्से में इस कदर तिलमिलाए कि उन्होंने अय्यर और अश्विन के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जो वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

Peter Handscomb Iyer Video: कंगारू बल्लेबाज ने की शर्मनाक हरकत

No description available.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में एक बड़ी बढ़त बना ली है। इस मैच की शुरूआत में भारत ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जरूर सस्ते में आउट किया। लेकिन, उसके बाद ख्वाजा, लाबुशेन और पीटर हैंडकॉम्ब की जुझारू पारी ने टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में बहुत मदद की। लेकिन, इसी कड़ी में हैंडसकॉम्ब (Peter Handscomb) बीच मैंदान में अपशब्द बोलते हुए सुनाई दिये।

इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 71वां ओवर चल रहा था। इस दौरान अश्विन के हाथों में गेंद की कमान थी। तभी ओवर की छठवीं गेंद पर हैंडसकॉम्ब (Peter Handscomb) ने शॉर्ट लेग की तरफ एक शॉर्ट खेला। जिसे वहां पर तैनात चुस्त और फुर्तीले फील्डर श्रेयस अय्यर ने कैच के तौर पर लपक लिया। अपनी विकेट देख कंगारू बल्लेबाज गुस्से में इस कदर तिलमिला गया कि शब्दों की सारी मर्यादा ही लांघ दी।

आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे हैंडसकॉम्ब (Peter Handscomb Iyer Video) अय्यर और अश्विन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि इस दौरान विकेट मिलने की खुशी में जश्न में डूबे दिग्गज गेंदबाज अश्विन और श्रेयस ने कंगारू खिलाड़ी की इस हरकत पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी और इस हरकत को नज़रअंदाज कर दिया।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631161602589483008?s=20&fbclid=IwAR0PQkv9mQ9Fm7ljhbACYp9C_mkqvbsgYQxZaD6fuVIGe_Zs2tUvrgdz3KY

नहीं चला Peter Handscomb का बल्ला

Peter Handscomb Profile - Cricket Player Australia | Stats, Records, Video

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में पीटर हैंडसकॉम्ब (Peter Handscomb) अकेले ही टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाजो से लौहा लेते रहे थे। हालांकि, इस दौरान उनका कोई भी खिलाड़ी साथ नहीं दे रहा था। इसका बाद भी उन्होने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वहीं दूसरी पारी में उनका बल्ला खामोश रहा था। लेकिन, तीसरे टेस्ट में उम्मीद लगाई जा रही थी। वह इस मैच में जरूर अच्छी पारी खेलेंगे। क्योंकि,उनके बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मैच का हिस्सा नही थे। लेकिन, वह 19 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह को IPL 2023 में यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो अपनी टीम को 2 बार बना चुका है चैंपियन

Tagged:

shreyas iyer ind vs aus r ashwin IND vs AUS 3RD TEST Border gavaskar Trophy 2023 australia cricket team