गेल और ABD से बाबर की तुलना कर रहा था पाकिस्तानी दिग्गज, साइमन के इस सवाल ने कर दी बोलती बंद, वायरल हुआ VIDEO

Published - 28 Mar 2023, 05:51 AM

गेल और ABD से बाबर की तुलना कर रहा था पाकिस्तानी दिग्गज, साइमन के इस सवाल ने कर दी बोलती बंद, वायरल...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से ये मुकाम बनाया है. बावजूद इसके बाबर आजम की बल्लेबाजी खासकर टी 20 फॉर्मेट में आलोचना का केंद्र रही है. इसकी वजह है उनका स्ट्राइक रेट. शायद यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया. अफगानिस्तान सीरीज में न होकर भी बाबर आजम (Babar Azam) के स्ट्राइक रेट की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.

बाबर की स्ट्राइक रेट पर भिड़े कमेंटेटर

बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर भिड़े साइमन डूल और आमिर सोहेल
बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर भिड़े साइमन डूल और आमिर सोहेल

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के साइमन डूल (Simon Doull ) और पाकिस्तान के आमिर सोहेल बाबर आजम (Babar Azam) की स्ट्राइक रेट पर एक दूसरे से भिड़ गए. साइमन डूल जहां अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के लिए ओपनिंग कर रहे सईम अयूब और मोहम्मद हारिस के ही आगे भी ओपनिंग करने और बाबर को 3 नंबर पर आने की बात कह रहे थे वहीं आमिर सोहेल (Aamir Sohail) टी 20 में फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट की जगह औसत को महत्वपूर्ण बताते हुए बाबर को बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की पर जोर दे रहे थे.

दोनों में जमकर हुई कहा सुनी

डूल (Simon Doull) ने कहा, बाबर आजम (Babar Azam) की स्ट्राइक रेट टी 20 के हिसाब से सही नहीं है और उन्हें बैटिंग के लिए नंबर तीन पर आना चाहिए. इस पर सोहेल ने कहा स्ट्राइक रेट से ज्यादा महत्वपूर्ण औसत है. टी 20 के बेस्ट प्लेयर माने जाने वाले क्रिस गेल और डी विलियर्स का स्ट्राइक रेट भी 135 और 137 है.

इस पर डूल ने कहा 158, आमिर (Aamir Sohail) ने पूछा किसका, डूल ने कहा, डी विलियर्स और गेल का 145 है. फिर सोहेल ने कहा 137 है इंटरनेशनल क्रिकेट में. फिर डूल ने पूछा बाबर का कितना है? इसके जवाब में सोहेल ने चुप्पी साध ली. डूल और सोहेल की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

देखें गेल, डिविलियर्स और बाबर का स्ट्राइक रेट

जानें गेल, डिविलियर्स और बाबर आजम की स्ट्राइक रेट
जानें गेल, डिविलियर्स और बाबर आजम की स्ट्राइक रेट

दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल का अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा है जबकि टी 20 लीग्स में उनका स्ट्राइक रेट 144.75 का रहा है. डिविलियर्स ने अंतराष्ट्रीय मैचों में 135.16 और टी 20 लीग्स में 150.13 का स्ट्राइक रेट रहा है. बात बाबर की करें तो अंतराष्ट्रीय टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट 127.81 है जबकि PSL में बाबर का स्ट्राइक रेट 124 का है.

ये भी पढे़ं- विराट की कप्तानी में था सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी के लिए बंद कर दिए टीम इंडिया के रास्ते

Tagged:

babar azam AB De Villiars Simon Doull
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.