जबरन LIVE मैच में घुसे विदेशी फैन की विराट कोहली ने लगाई क्लास, मैदान में रोक कर दे डाली धमकी, VIDEO वायरल

Published - 08 Oct 2023, 12:02 PM

जबरन LIVE मैच में घुसे Jarvo 69 की Virat Kohli ने लगाई क्लास, मैदान में ही रोक कर दे डाली धमकी, VIDE...

Jarvo-69: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत कर रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान मैच में एक मजेदार वाकया हुआ.

दरअसल, मैच के दौरान एक इंग्लिश क्रिकेट फैन मैदान पर घुस आया. यह इंग्लिश क्रिकेट फैन कोई और नहीं बल्कि जार्वो-69(Jarvo 69) है. उन्होंने ये एंट्री तब की जब दोनों टीमें मैच खेल रही थीं. इस दौरान जार्वो को मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल से मुलाकात करते देखा गया.

विराट कोहली ने Jarvo 69 को मैदान से बाहर भेजा

 Virat Kohli , Jarvo-69, India vs Australia , World Cup 2023

जार्वो-69 (Jarvo 69)के नाम से मशहूर यह फैन पहली बार मैदान पर आकर विराट कोहली से मिला, फिर दूसरी बार लोकेश राहुल के पास गया. हालांकि, मैदान में घुसते ही ग्राउंड्समैन ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन वह खेलने की जिद करते नजर आए. इसी बीच विराट कोहली उनके पास आए और उन्हें समझाकर बाहर भेज दिया.

हालांकि, जोकर फैन की इस हरकत को देखकर विराट कोहली भी थोड़े नाराज दिखे और वह उसके पास गए और उससे बात की. विराट के हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह जार्वो को भविष्य में दोबारा इस तरह मैदान पर न उतरने की हिदायत दे रहे हों.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी मैदान की थी घुसपैठ

IPL 2021

ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है कि जार्वो-69 (Jarvo 69)ने इस तरह के मैदान में घुसपैठ की है. साल 2021 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी तो जाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चा में आए थे. उधर, सोशल मीडिया पर पल भर में ही जार्वो की चर्चा शुरू हो गई. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल होगा कि ये जार्वो-69 कौन है, जो इस तरह से मैदान में घुसपैठ कर रहा है?

जानिए कौन है आखिरी Jarvo 69

आपको बता दें कि जार्वो, जिन्हें ट्विटर पर डेनियल जार्विस के नाम से जाना जाता है, एक कॉमेडियन और फिल्म निर्माता हैं. उनके ट्विटर पेज पर उनके बायो में यही लिखा है. उनका BMWJARVO नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है. 2021 में पहली बार देखा जार्वो को 69 (Jarvo-69)रन पर दर्शकों ने पहली बार 2021 में तब देखा जब इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा था. उनकी जर्सी पर उनका नंबर और नाम क्रमश: 69 और जार्वो लिखा था.

जार्वो 69 (Jarvo-69) के नाम से मशहूर यह इंग्लिश फैन अक्सर क्रिकेट मैच में अपनी पसंदीदा टीम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरता है और कुछ देर के लिए मैच को बाधित कर देता है. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके इस काम की तारीफ भी करते हैं. जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हुआ तो जार्वो ने यहां भी ऐसा ही किया.

ये भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड का बनाया मजाक, महज 29 गेंदों में ठोक डाला तूफानी शतक, बल्लेबाजी देख हैरत में दिग्गज

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 india vs australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर