Shafali Verma: चीन में इस समय एशियाई गेम्स 2023 का आयोजन हो रहा है, जहां आज यानि 21 सितंबर को महिला क्रिकेट में क्वाटर फाइनल मुकाबले खेला गया। पहला मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। हालांकि पहली पारी में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने मिला है। पहली पारी में युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ डाला।
Shafali Verma लेकर आईं तूफान
इस मैच में पहले ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल खेला। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय महिलाओं ने 15 ओवर में 173 रन बनाए। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने पावर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया।
इस जोड़ी ने बाउंड्री की बारिश की और 5 ओवर खत्म होने तक 50 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि अच्छा खेल रहीं स्मृति ने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और माहिरा की गेंद पर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद शेफाली ने भारत की बैटिंग का दामोदार अपने ऊपर संभाला।
ये भी पढ़ें : भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में हुई इस खिलाड़ी की पेशी, जल्द हो सकता गिरफ्तार
ताबतोड़ बनाए 67 रन
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बल्ले को सहजता से घुमाया और मैदान की हर दिशा में शॉट्स लगाय। शेफाली ने 67 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों का सामना किया। साथ ही इस दौरान उनके पर 4 चौकों और 5 छक्के जड़े। यानी 46 रन युवा सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ बाउंड्री के जरिये ही बटोर डाले। शेफाली के बाद ऋचा घोष और जेमिमा ने भारत के पारी को आगे बढ़ाया।
यहां देखें वीडियो -
.@TheShafaliVerma was a class act with the bat in the 19th #AsianGames quarter-final 🏏💥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2023
React to her 🔥innings in one emoji 💬#SonySportsNetwork #Hangzhou2022 #TeamIndia #Cheer4India #IssBaarSauPaar pic.twitter.com/v7TVVeKB9K
Shafali Verma के बूते सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
जेमिमा रोड्रिग्स ने भी विस्फोटक खेल खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 47 और ऋचा घोष ने 7 गेंदों में 21 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग के लिए उतरीं और उन्होंने धोनी के अंदाज में भारत के लिए मैच फिनिश किया।
भारत के इतने शानदार के खेल के बावजूद इस मैच में बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका।मलेशिया की बैटिंग के पहले ही ओवर में ही बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय महिलाएं सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने से सिर्फ इतने अंक पीछे