Naseem Shah: पाकिस्तान में इन दिनों नेशनल टी20 (National T20) लीग खेली जा रही है. जिसमें पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नशीम शाह (Naseem Shah) के छोटे भाई हुनैन शाह (Hunain Shah) भी खेल रहे हैं. हुनैन लाहौर रीजन ब्लूज (Lahore Region Blues) की टीम का हिस्सा है. उन्होंने रविवार को घातक गेंदबाजी करते हुए लाहौर रिजाइन वाइट के बल्लेबाज अपनी रफ्तार से चकमा देते हुए का क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Naseem Shah से भी घातक गेंदबाज निकला छोटा भाई
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नशीम शाह (Naseem Shah) के बार में अधिकांश क्रिकेट प्रेमी जानते हैं. उन्होंने एशिया कप में चोटिल होने पहले जबरदस्त गेंदबाजी की थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को नशीम ने काफी परेशान किया था.
वहीं उनका छोटा भाई हुनैन शाह (Hunain Shah) भी काफी घातक साबित हो सकता है. क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने नेशनल टी20 (National T20) लीग में बता दिया कि उनके सर्कस में काफी तीर है जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को चारों खाने चीत कर सकते हैं.
हुनैन शाह के पास दुनियां के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत है. इसके अलावा हुनैन शाह लगातार 145-150 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं.
उन्होंने अपनी रफ्तार से लाहौर रिजाइन वाइट्स के बल्लेबाज आफताब इब्राहिम (Aftab Ibrahim) को क्लीन बोल्ड कर दिया. जब तक बल्लेबाज उनकी गेंद समझ पाता जब तक बैटर्स का काम तमाम हो चुका था. इब्राहिम को 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर वापस पवैलियन लौटना पड़ा.
Hunain Shah की टीम ने 5 रन से जीता मैच
कराची में रविवार को लाहौर रीजन ब्लूज (Lahore Region Blues) और लाहौर रीजन वाइट्स (Karachi Region Whites) का आमना-सामना हुआ. जिसमें हुनैन शाह (Hunain Shah) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.
जिसके बाज लाहौर की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कराची को 154 रनों पर ही रोक दिया और लाहौर ने 5 रन से बाजी मार ली. इस मैच में नशीम शाह (Naseem Shah) के भाई हुनैन ने 1 विकेट लिया हालांकि वह थोड़े महंगे जरूर साबित हुए हुनैन ने 4 ओवरों में 42 रन लुटा दिए.
यहा देखें VIDEO
Naseem Shah's brother Hunain Shah wins the match for Lahore Blues. Yorker specialist! Pace is pace, yaar 🔥🔥 #NationalT20 pic.twitter.com/MS4L2LrhqS
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 26, 2023
यह भी पढ़े: भारत की B टीम से लगातार दूसरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने छुपाया मुंह, तो कोच को देनी पड़ी सफाई