न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अंत सस्पेंस देखने को मिला. क्योंकि 20वें ओवर में ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका ने इस मुकाबले को अपनी पक्ष नें कर लिया है, लेकिन ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने आखिरी ओवर की ओखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इस मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
NZ vs SL: 20वां ओवर कुछ ऐसा घटा
19.1 – आखरी ओवर में 13 रन बनाने के लिए पहली गेंद पर रचिन ने शनाका की गुड लेंथ गेंद को बाउंड्री के पारी पहुँचाने के लिए बल्ला घुमाया लेकिन लॉन्ग ऑफ पर हसरंगा ने कोई भी गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़ा. रचिन 26 रन बनकर आउट हुए.
19.6 – आखरी गेंद पर 7 रन की जरूरत होने पर छक्का लगाना ही सही नजर आ रहा था और भारतीय मूल के ईश सोढ़ी ने भी ऐसा ही किया. शनाका की गेंद पर उन्होंने शानदार तरीके से डीप मिड -विकेट की तरफ छक्का लगाकर मैच को टाई करवाया. आखरी ओवर का ऐसा रोमांच बेहद कम ही देखने को मिलता है.
यहां देखें पूरा ओवर...
https://twitter.com/AjetAganIpog/status/1642389414646263809
सुपर ओवर में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दी मात
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20 में फुल रोमांच देखने को मिला. दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए. जिसकी वजह से मैच सुपर ओवर मे प्रवेश कर गया.
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 8 रन ही बना सकीं.वहीं इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस और असलंका को भेजा गया. जिन्होंने सुपर ओवर में 3 गेंद शेष रहते ही मैच जीता दिया.