VIDEO: ईशान-केएल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग, रातों-रात द्रविड़ ने दी जमकर ट्रेनिंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shubhman Gill Wicket keeping practice

Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र (Practice Session) में खिलाड़ियों जमकर ट्रेनिंग कराई. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि किशन-राहुल नहीं बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगा. जिसे कोच द्रविड़ ने रातों-रात ट्रेनिंग दी है.

Rahul Dravid ने रातों-रात तैयार किया विकेटकीपर

Rahul Dravid Rahul Dravid

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने जब से हेड कोच की कमान संभाली है. टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. भले ही उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 विश्व कप में इंंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन द्रविड़ के हौसले अभी कम नहीं हुए. द्रविड अपनी कोचिंग में भारत ने पहली BGT 2023 दिला दी है. वहीं वह 3 मैचों की वनडे सीरीज मेंं कंगारू को पस्त होते हुए देखना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने अपनी निगरानी में अभ्यास सत्र के दौरान प्लेयर्स को जमकर ट्रेनिंग कराई.

क्या गिल पहले मैच में विकेटकीपिंग में आजमा सकते हैं हाथ ?

Rahul Dravid Picks up The Bat to Give Catching Practice to Shubman Gill Ahead of Ind-Aus 1st ODI in Mumbai; Watch VIRAL VIDEO

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता हैं कि राहुल द्रविड (Rahul Dravid) पहले मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छड़ना चाहते है. इस बात को उनकी ट्रेनिंग को देखकर अंदजा लगाया जा सकता है. वह गिल को कैचिंग की प्रैक्टिस करा रहे हैं. यह देखने के बाद कयास लगाए जा जाने शुरू हो गए कि किशन-राहुल नहीं बल्कि गिल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

हालांकि रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी टेस्ट सीरीज में बाहर कर दिए गए केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. राहुल की भी टीम इंडिया के लिए विकेट के पीछे कई बार देखा गया है. वहीं इशान किशन भी प्रोपर विकेटकीपर बल्लेबाज है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि जब टीम में 2 प्रोपर विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है तो हेड कोच गिल को क्यों प्रैक्टिस करा रहे हैं.चलिए इस बात फैसला भी मैच शुरू होने के बाद सबके सामने आ ही जाएगा कि इस मैच में कौन-सा खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगे?

यहां देखें पूरा वीडियो...

Rahul Dravid ind vs aus IND vs AUS 2023 Shubaman Gill IND vs AUS 1st ODI