VIDEO: 20 सेकेंड में नसीम शाह ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फिर मैदान पर की अल्लाह की इबादत

Published - 29 Apr 2023, 10:13 AM

VIDEO: 20 सेकेंड में नसीम शाह ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, फिर मैदान पर की अल्लाह...

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान मुकाबले को पांच विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. न्यज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 288 रन का औसतन स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेदंबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

बेहतरीन रिकॉर्ड को किया अपने नाम

दरअसल नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपने इस प्रदर्शन के बलबूते 6 वनडे मैच में 20 विकेट लेने का कीर्तिमान रच दिया और विश्व के पहले गेंदबाज़ की सूची में शामिल हो गए. नसीम शाह 6 वनडे मैच में 20 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए. हालांकि नसीम शाह से पहले कीवी गेंदबाज़ मैट हैनरी ने यह कारनामा किया था. उन्होंने 6 मैच में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे अब नसीह शाह ने अपने नाम कर लिया है.

वायरल हुआ वीडियो

आमतौर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अपने शतक पूरा करने के बाद सजदा करते हुए नज़र आते हैं. इस बार पाकिस्तान के गेंदबाज़ भी नया रिकॉर्ड हासिल करने के बाद खुद को नहीं रोक पाए और अल्लाह के आगे सजदे में खुद को गिरा लिया. नसीम शाह के सेलिब्रेशन जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी के साथ विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसक भी इस वीडियो के देख कर काफी खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद भी कर रहे हैं.

नसीम ने किया शानदार प्रदर्शन

मैच में पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाज़ी कर रही थी नसीम शाह (Naseem Shah)ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी का मुज़यारा पेश किया और अपने 10 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम कर लिया. इस दौरान नसीम शाह ने 2.90 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किया. नसीम शाह ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और उनके हाथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल लगी है. उन्होंने ऐसा कर कीवी गेंदबाज़ मैट हैनरी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: एक जीत LSG के लिए पड़ी भारी, तूफानी पारी खेलने वाला क्रिकेटर हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

Tagged:

PAK vs NZ 2023 Naseem Shah