BAN vs IRE: मुशफिकुर रहीम ने आयलैंड के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक, कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: 90 मिनट ताबड़तोड़ बैटिंग कर मुशफिकुर ने रचा इतिहास, ठोका सबसे तेज टेस्ट शतक, फिर ऐसा जश्न मनाकर जीता करोड़ों दिल

Mushfiqur Rahim: आयरलैंड की टीम दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद एक मात्र टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम 90 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 214 रनों पर ढेर हो गई. जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए. जिसमें मुशफिकुर रहीम आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी. इस शतक के बाद उनका सिलेब्रिशन देखने लायक था.

मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ी सेंचुरी

Image

बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) उस समय बल्लेबाजी करने आए. जिस वक्त बांग्लादेश की टीम मुश्किल में  नजर आ रही थी. क्योंकि 40 रनों के स्कोर पर 3 अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

उस समय ने शफिकुर ने अपनी क्लास दिखाते टीम को मुश्किल परिस्तिथित से निकाला. बतादें कि रहीम आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 135 गेंदों में ही अपन शतक पूरा कियाय यह उनका टेस्ट करियर का 10वां शतक है. मुशफिकुर 126 रन बनाकर आउट हो गए.

मुशफिकुर रहीम के नाम जुड़े गए ये बड़े रिकॉर्ड्स

publive-image

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने यह शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है. आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया य वह बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले  सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड मोमिनुल हक के नाम है.

इसके अलावा रहीम अब बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मुशफिकुर रहीम अबतक टेस्ट क्रिकेट में लगभग 5400 से अधिक रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पहले पहनाई तुलसी माला, फिर उतारी आरती, हिन्दू रिति-रिवाज से क्विंटन डी कॉक का LSG में हुआ भव्य स्वागत, वायरल हुई VIDEO

MUSHFIQUR RAHIM