IPL 2023 में इस बार नए रंग में धमाल मचाएंगे एमएस धोनी, बल्ले नहीं गेंद से विरोधियों की करेंगे खटिया खड़ी
Published - 06 Mar 2023, 12:50 PM

MS Dhoni Bowling Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा.
उसके लिए धोनी अपनी टीम के साथ तैयारियों में जूट गए हैं और मैदान पर अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहा है. इस बीच उनका सोशल मीडिया पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह जमकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni Bowling Video: आईपीएल में गेंदबाजी करेंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Bowling Video) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिनिशर के तौर पर फैंस के बीच एक खास पहचान बनाई है. जिसकी वजह से हर कोई उन्हें मैदान पर छक्के- चौके लगाते हुए देखना चाहता है. धोनी ने कई बार अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से CSK को IPL में मैच भी दिखाए है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. जिसमें उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है. क्योंकि इस सीजन के शुरू होने से पहले माहि गेंदबाजी में भी जमकर हाथ आजमा रहे हैं. सोशल मीाडिया पर उनका एका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी हाथ घुमा कर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि धोनी ने आईपीएल में अब तक गेंदबाजी नहीं की है.
MS Dhoni Bowling during Practice In Chepauk #MSDhoni #MSDhoni𓃵 #msd #ChennaiSuperKings #CSK @msdhoni @ChennaiIPL pic.twitter.com/5mxyYZ47UB
— Tejas Msdian (@TejasMsdian) March 4, 2023
यहां जानिए धोनी ने कब-कब बॉलिंग में आजमाया हाथ?
धोनी के बल्लेबाजी के बारे में अधिकांश लोग जानते ही है. लेकिन उनकी गेंदबाजी के बारे में फैंस बहुत कम ही जानकारी रखते होंगे. अगर आप से पूछा जाए कि धोनी ने कब और कहां गेंदबाजी कितने विकेट ओवर किए हैं तो आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
साल 2009 में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की जिसमें उन्हें 1 विकेट मिला था. इसके अलावा धोनी ने 2013 में फिर से गेंदबाजी में हाथ आजमाया. वह आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का सेमीफाइनल मैच था.
बता दें कि टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Bowling Video) चार टीमों के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं. इसमें पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. टेस्ट में धोनी ने कुल 16 ओवर फेंके. जिसमें एक मेडन सहित 67 रन दिए. लेकिन IPL में उन्होंने अभी तक कोई गेंदबाजी नहीं की.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर