VIDEO: IPL से पहले आर्मी कैंप में शामिल हुए एमएस धोनी, भारतीय सेना के साथ जोधपुृर का किया दौरा, लेकिन एयरपोर्ट पर हो गया बड़ा कांड

Published - 24 Mar 2023, 05:06 AM

VIDEO: IPL से पहले आर्मी कैंप में शामिल हुए एमएस धोनी, भारतीय सेना के साथ जोधपुृर का किया दौरा, लेकि...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी (MS Dhoni) अपने नए अवतार में नज़र आते रहते हैं और वह कुछ नया कर अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. गौरततब है कि बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया. वहीं धोनी भी आगामी सीज़न के लिए सीएसके साथ जुड़ चुके थें और वह चेन्नई में ही अभ्यास कर रहे थें. हर कोई यही उम्मीद लगाए बैठा था की माही की एक झलक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखेगी. लेकिन माही ने मैच के दौरान ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

दूसरी ज़िम्मेदारी निभाने आर्मी कैंप पहुंचे MS Dhoni

दूसरी ज़िम्मेदारी निभाने आर्मी कैंप पहुंचे MS Dhoni
दूसरी ज़िम्मेदारी निभाने आर्मी कैंप पहुंचे MS Dhoni

गौरतलब है कि माही (MS Dhoni) एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एक आर्मी ऑफिसर भी हैं. उन्होंने साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानक रैंक प्राप्त की थी. माही तीसरे मुकाबले के दिन यानी 22 मार्च को चेन्नई से जोधपुर के लिए रवाना हो गए थें. इसके अलावा माही (MS Dhoni) ने वहां पहुच कर आर्मी के जवानों के साथ वख्त गुजारा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी माही के फैंस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.

फैंस की उमड़ी भीड़

दरअसल धोनी (MS Dhoni) जब जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से छुपाया हुआ था. जिसकी वजह से लोग उन्हें कुछ देर तक पहचान नहीं पाए. हालांकि कुछ देर बाद लोगों ने माही को पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हो गए. माही को थोड़ी देर एयरपोर्ट पर इंतेज़ार भी करना पड़ा इसके बाद में वह सेना की गाड़ी में बैठकर कैंट की ओर चल पड़े. उनको देखने के लिए लोग माही माही के नारे लगाने लगे.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

MS Dhoni

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं , एक वीडियो में धोनी (MS Dhoni) ओपन जीप में बैठकर कैंट का मुआयना करते देखे जा रहे हैं. हर कोई माही की एक झलक पाने को बेताब था. बता दें कि इससे पहले भी माही साल 2019 में कश्मीर पहुंचे थें. जहां उन्होंने सेना कैंप में 15 दिन बिताए थें. फिर एक बार माही ने जोधपुर पहुंच कर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की जगह 29 साल का यह खिलाड़ी करेगा KKR की कप्तानी!, IPL 2023 के आगाज से पहले सामने आया नाम

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 csk