एक झटके में खत्म हुआ धोनी का फिनिशर चेहरा, अनसोल्ड खिलाड़ी के सामने आखिरी ओवर में रनों को तरसे माही, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एक झटके में खत्म हुआ धोनी का फिनिशर चेहरा, अनसोल्ड खिलाड़ी के सामने आखिरी ओवर में रनों को तरसे माही, वायरल हुआ VIDEO

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस के बीच चेपॉक स्डेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयलस ने इस मैच को अपने नाम करते हुए अंक तालिका में दो अंक हासिल कर लिए. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की ताबड़तोड़ पारी के बाद भी सीएसके को अपने चौथे मैच से हाथ धोना पड़ा. बीती रात खेले गए मुकाबले के हीरो रहे राजस्थान रॉयल्स के घातक गेदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने एमएस धोनी के फिनिशर चेहरे को एक झटके में तबाह कर दिया. उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयलस को इस मुकाबले मे जीत दिलाई और अपनी धारदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए महफिल को लूट ली.

आख़िरी ओवर में चाहिए था 21 रन

publive-image

दरअसल 176 रन का पीछा करने उतरी  सीएसके की टीम को आख़िरी ओवर में 21 रन की दरकार थी. कप्तान संजू सैमसम ने भी संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) पर भरोसा जताते हुए उन्हें आखिरी ओवर करने के लिए बुलाया. क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा मौजूद थे. धोनी ने पहली तीन गेंद पर दो शानदार छक्के जड़ कर 14 रन बटोर लिए थे. लेकिन इसके बाद संदीप (Sandeep Sharma) ने ज़बरदस्त वापसी की और अपनी स्टीक यॉर्कस से धोनी और जडेजा को चकमा दे दिया और राजस्थान ने तीन रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे संदीप शर्मा

publive-image

गैरतलब है की साल 2022 को कोच्चि में हुए ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने संदीप (Sandeep Sharma) में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया और अपने खेमे में शामिल कर लिया. संदीप भी अपनी टीम के भरोसे पर खरे उतरे और अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को मुकाबला जीता दिया. संदीप ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है संदीप इससे पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं.

शानदार रहा है करियर

publive-image

गौरतलब है कि संदीप (Sandeep Sharma) के जीवन में ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को अपने दम पर जीत दिलाई है. उनके आंकड़े पर नज़र डाले तो उनका शुमार आईपीएल के बेहतरीन गोंदबाज़ो में होता है. संदीप (Sandeep Sharma) ने आईपीएल के कुल 106 मुकबले में 116 विकेट झटक चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.76 का रहा है. वहीं भारत के लिए भी उन्होंने दो मुकाबले में अपना योगदान दिया है जिसमें उन्होंने 1 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें: “वो दर्द से कराह रहे थे…”, CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni Sandeep Sharma IPL 2023 CSK vs RR