VIDEO: मोहम्मद रिजवान का अटैक नहीं सह पाई गेंद, 103 मीटर दूर स्टेडियम के तीसरे मंजिल पर हुई डिलीवर, मंजर देख फैंस भी रह गए दंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: मोहम्मद रिजवान का अटैक नहीं सह पाई गेंद, 103 मीटर दूर स्टेडियम के तीसरे मंजिल पर हुई डिलीवर, मंजर देख फैंस भी रह गए दंग

Mohammad Rizwan Six Video: पाकिस्तान में इन दिनों PSL 2023 का 8वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं. वहीं मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला घरेलू टी20 लीग में आग उगल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर रिजवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जमान के ओवर में 142 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से निकली गेंद को आसमान के दर्शन करा दिए. उनके इस 'सिक्स' को काफी पसंद किया जा रहा है.

रिजवान ने अटैकिंग क्रिकेट से आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

publive-image

टी20 लीग में फैंस मैदान पर छक्के-चौके की बरसात देखना काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि खिलाड़ियों ने भी अपने खेल में बदलाव करते हुए अटेकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan Six Video) वैसे तो धीमी बल्लेबाजी करते के लिए जाने जाते है. क्योंकि हमेशा उनके स्लो स्ट्राइक रेट पर सवालियां निशान बने रहते है.

लेकिन रिजवान ने अपने बल्ले से इन सब सवालियां निशान को खत्म करते हुए PSL में अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इस टूर्नामेंट में 140 के शानदार स्ट्राइक से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Mohammad Rizwan Six Video: रिजवान ने लगाया गगनचुंबी छक्का

Mohammad Rizwan Mohammad Rizwan

पीएसएल (PSL 2023) में 20वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars vs Multan Sultans)के बीच शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रिजवान ने  27 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनका यह सिक्स इतना लंबा था कि जिसकी लगातार चर्चा की जा रही है.

बता दें  जमान खान ने अपने ओवर में रिजवान को 142 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिस पर बल्लेबाज ने निडरता से सामना करते हुए इस गेंद आसमान के दर्शन करा दिए और यह गेंद 103 (Mohammad Rizwan Six Video) मीटर दूर जातकर स्टैंड में गिरी.

हालांकि इससे पहले पीएसएल के10वें मुकाबले में  इस्लामाबाद के के बल्लेबाज आजम खान ने 13वें ओवर में जेम्स फॉल्कनर गेंदबाजी पर अभी तक का सबसे लंबा छ्क्का जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने फॉल्कनर को 107 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था.

यह भी पढ़े: VIDEO: पहले लंगड़ाए, फिर छूटा बल्ला, जान हथेली पर लेकर अफरीदी से दूर भागे मोहम्मद रिजवान, PSL में हुआ अजीबो-गरीब कांड  

Mohammad Rizwan psl 2023