DC vs SRH: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा मुकाबला तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ. अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिल में आतंक पैदा करने वाले उमरान मलिक की दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जमकर खबर ली और मैच के उनके पहले ओवर में धुलाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिशेल मार्श ने बिगाड़ी उमरान की लाइन लेंथ
हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने उमरान मलिक (Umran Malik) को इस उम्मीद से गेंद सौंपी की वे हैदराबाद को विकेट दिलाने में कामयाब रहेंगे लेकिन अपने पहले ओवर में ही उमरान काफी महंगे साबित हुए. 7 वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक की मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जमकर धुनाई कर दी और एक ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ दिए. इस ओवर में कुल 22 रन बने और उमरान की शुरु खराब हो गई.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652351518044205056?s=20
IPL 2023 में रंग में नहीं उमरान
उमरान मलिक (Umran Malik) इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अबतक उतना सफल नहीं रहे हैं जितना भारतीय टीम के अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स वाले मैच से पहले उमरान को सीजन में 6 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वे अबतक सिर्फ 5 विकेट ले पाए हैं. उमरान की असफलता हैदराबाद के लिए बड़ा सेट बैक है. कम समय में वे हैदराबाद का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. इसलिए उनकी असफलता से हैदराबाद की असफलता जुड़ी है.
IPL 2022 रहा था शानदार
उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां सीजन यानि IPL 2022 काफी बेहतरीन रहा था और वे उस सीजन के खोज साबित हुए थे. IPL 2022 में उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा था. सीजन में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उमरान मलिक को टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मचाई तबाही, IPL में नानी याद आई, 13 सेकंड भी पिच पर नहीं टिक पाया 13 करोड़ का खिलाड़ी, VIDEO हुआ वायरल