IPL 2023: मुबंई इंडियंस (MI) आईपीएल 2023 का अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलौर के साथ 2 अप्रैल को खेलेगी. वहीं पांच बार की चैपिंयन मुबंई इंडियंस अपने सफर का आगाज़ जीत के साथ करना चाहेगी. लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया पर मुंबई के एक धाकड़ ऑलराउंडर का वीडियो काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मार रहा हैं. इस ऑलराउंडर की मिस हिट भी स्टेडियम के बाहर जाती दिखाई दे रही है. वीडियो देख मुंबई के विरोधी टीम के होश उड़ गए हैं. वीडियो को मुंबई इंडियंस (MI) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया है.
मुबंई ने मोटी रकम में बनाया है स्क्वाड का हिस्सा
दरअसल हम जिस धाकड़ ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दमदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) हैं. इस खिलीड़ी को शामिल करने के लिए मुंबई ने 17.50 करोड़ रूपए खर्च किए हैं. कैमरून (Cameron Green) एक धाकड़ ऑलराउंडर है जो बैट और बॉल के साथ धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे. हालांकि इस वीडियो में कैमरून अपनी बल्लेबाज़ी की ताकत दिखाते हैं और 39 सेकंड की इस वीडियो में लगातार ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए नज़र आते रहते हैं. मुंबई के फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं.
📽️ | Agli peshkash, Cameron Green batting footage 💙💚#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL MI TV pic.twitter.com/EojmpPZmk4
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2023
फैंस फनी अंदाज़ में कर रहे हैं कमेंट
गौरतलब है कि कैमरून (Cameron Green) की लंबी-लंबी हिट देखने के बाद विरोधी खेमा ज़रूर परेशान होगा. लेकिन कैमरून अपने फैंस का दिल जितते हुए भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो पर तमाम तरह कि प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है एक यूज़र ने लिखा "डर का माहौल है, इसका तो मिस हिट भी छक्का जा रहा है. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि "कैमरून को मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलाओ और तेज़ी के साथ पावरप्ले में रन बनाओ. हालांकि ये आने वाला समय बताएगा की मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ कौन सा बल्लेबाज़ ओपन करेगा.
https://twitter.com/RegeParag/status/1641833631072264192?s=20
मुबंई इंडियंस स्क्वाड IPL 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन,सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर,अरशद खान कुमार कार्तिकेय,और अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें: CSK को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार, तो इन दिग्गजों ने एमएस धोनी को ठहराया जिम्मेदारी, जमकर की आलोचना