3 गेंदों पर 3 विकेट, अफ्रीकी महिला का वर्ल्ड कप में दिखा जलवा, बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर पहली हैट्रिक की अपने नाम

Published - 17 Jan 2023, 06:49 AM

3 गेंदों पर 3 विकेट, अफ्रीकी महिला का वर्ल्ड कप में दिखा जलवा, बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर पहली है...

Madison Landsman: इस साल 2023 का अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीकी सरजमी पर खेला जा रहा है। बीते सोमवार यानी 17 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीच विश्व कप का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को अफ्रीकी टीम ने 44 रनों से जीता। लेकिन, जीत से ज्यादा इस मैच में मैडिसन लैंड्समैन (Madison Landsman) सुर्खियों में बनी रहीं। उन्होंने इस विश्व कप की पहली हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Madison Landsman ने ली हैट्रिक

No description available.

सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में मुकाबला खेला गया। इस मैच में प्रोटियाज टीम की धाकड़ गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन (Madison Landsman) ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड की टीम को मुंह की खानी पड़ी। लेकिन, लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।

उन्होंने मैच में गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट ली। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने नियाम मुइर, मरियम फैसल, और ओर्ला मोंटगोमरी को लागातार तीन गेंदो पर आउट करके पवेलियन में भेजा। उन्होंने मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 4 की मामूली सी इकॉनोमी रेट 16 रन खर्च कर 4 विकेट चटके।

44 रनों से हारी स्कॉटलैंड

No description available.

मुकाबले में स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन फ्रेजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विपक्षी टीम के सामने 113 रनों का मामूली सा लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की पूरी टीम महज 68 रनों पर धाराशायी हो गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मैडिसन लैंड्समैन (Madison Landsman) ने चटकाए।

Tagged:

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023