SRH को हराने के लिए भोलेनाथ की शरण पहुंची LSG टीम, खिलाड़ियों ने जीत के लिए भगवान से लगाई अर्जी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 07 Apr 2023, 06:54 AM

SRH को हराने के लिए भोलेनाथ की शरण पहुंची LSG टीम, खिलाड़ियों ने जीत के लिए भगवान से लगाई अर्जी, वाय...

LSG: हारे को हरि नाम...ये कहावत काफी प्रसिद्ध है. इसका अर्थ ये हुआ कि जबतक हमारी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा होता है तबतक तो हम मस्ती में अपनी जिंदगी गुजारते हैं लेकिन जैसे ही हमारे लिए मुश्किलें शुरु होती हैं हम सीधे ईश्वर के दरबार में पहुँच जाते हैं. कुछ ऐसा ही किया है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने. चेन्नई के खिलाफ मुकाबला हारते ही लखनऊ को भगवान याद आने लगे और एक-दो खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम पहुँच गई बाबा विश्वनाथ के दरबार में. अब सोशल मीडिया पर लखनऊ के खिलाड़ियों की तस्वीर और वीडियोज काफी सुर्खियों में हैं.

बाबा विश्वनाथ से LSG ने मांगी जीत की दुआ

LSG players reached to Kashi Vishwanath Temple ahead of SRH clash IPL 2023

लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) को IPL 2023 के अपने दूसरे मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद के साथ 7 मार्च को होने वाले अगले मैच से पहले पूरी टीम वाराणसी भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) के पास पहुँच गई. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में लखनऊ के कई खिलाड़ी फूल माला के साथ बाब के दरबार में हाजिरी लगाने जाते हुए दिख रहे हैं. खिलाड़ियों ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि किस तरह खिलाड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम स्थानिय प्रशासन ने किया है. इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

कप्तान भी कर चुके महाकाल का दर्शन

KL Rahul at Mahakaleshwar Jyotirlinga

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान के एल राहुल भी इंदौर स्थित महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँचे थे. मंदिर से के एल राहुल और उनकी पत्नि आथिया शेट्टी की कई तस्वीरें आई थी जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. खराब फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल ने निश्चित ही अपने फॉर्म में वापस का आशीर्वाद मांगा होगा जो उनके साथ साथ टीम के लिए भी जरुरी है.

होम ग्राउंड में जीत दर्ज करने उतरेगी लखनऊ

LSG vs SRH, IPL 2023

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अगला मुकाबला उनके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम लखनऊ में ही हैदराबाद के साथ है. पहले मैच में दिल्ली को हराने और दूसरे मैच में चेन्नई से हारने के बाद लखनऊ की कोशिश हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड पर बड़े अंतर से हराकर जीत के लय में लौटने की होगी.

ये भी पढे़ं- “ये चमत्कार कैसे हुआ मुझे नहीं…”, MOM बने शार्दुल ठाकुर को नहीं हुआ KKR की जीत का यकीन, दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान

Tagged:

kl rahul IPL 2023 lucknow super giants LSG vs SRH LSG