Wahab Riaz kiss Video: पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2023 का 25वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) के बीच खेला गया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. जिसमें कप्तान बाबर सीजन का पहला शतक लगाते हुए नाबाज 115 रनों की पारी खेली.
लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकें. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 गेंद शेष रहते हुए ही इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया. वहीं इस मैच के दौरान पेशावर जाल्मी के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने लाइव मैच में बल्लेबाज को किस कर दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए विस्तार समझने की कोशिश करते ही आखिरकार क्या है यह पूरा मामला?
Wahab Riaz kiss Video: वहाब रियाज ने लाइव मैच में बल्लेबाज को किया किस
क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बल्लेबाजों ने 25वां मुकाबलें में पेशावर जाल्मी के खिलाफ के बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की. 240 रनों का पीछा करते हुए क्वेटा के बल्लेबाज जेसन राय ने नाबाद 145 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए पेशावर की जेब से यह मुकाबला निकालकर अपनी जेब में डाल दिया.
जेसन राय ने इस मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 20 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन उनके साथ पारी शुरूआत करने आए मार्टिन गुप्टिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए और तेज गेंदबाज (Wahab Riaz) ने उन्हें 21 रन पर कॉटन बोल्ड कर दिया. वहीं इस दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला.
हुआ कुछ यूं था कि मार्टिन गप्टिल ने वहाब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में ऊपर उछल गई. वहाब रियाज ने आसान कैच लपक लिया. इसके बाद जब गप्टिल (Martin Guptill) पवेलियन लौटने लगे तो वहाब ने उन्हें पकड़कर सिर पर किस (Wahab Riaz kiss Video) कर दिया. जिसका वीडियो PSL के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
"I got this", said @WahabViki #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvQG pic.twitter.com/K0WIMaklHT
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 8, 2023
Wahab Riaz kiss Video: इस मुकाबले में वहाब को पड़ी जमकर मार
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते उनके हाथ से यह मैच फिसल गया. इस मुकाबले में सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और कोई गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 56 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 14 रन प्रति ओवर रहा. बता दें वहाब रियाज की फॉर्म बेहद खराब चल रही है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पीएसएल 8 से पहले एक प्रदर्शनी मैच में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के पड़वा दिए थे.
यह भी पढ़े: मैच में उतरते ही आग बबूला हुए स्टीव स्मिथ, तो रोहित-शमी ने किसी तरह समझा-बुझाकर कराया शांत, वायरल हुआ VIDEO