भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
लेकिन, इसी बीच पांड्या ने टेस्ट मैचों में फ्लॉप हुए केएल राहुल (KL Rahul) को एक बार से टीम में जगह दी। हालांकि, उन्होंने इस बार अपनी खराब बल्लेबाजी से नहीं बल्कि विकेटकीपिंग से टीम मैनेजमेंट को शर्मिंदा कर दिया है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते हैं।
KL Rahul ने छोड़ा आसान सा कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के दिन सीधे नहीं चल रहे हैं। वह खेल के किसी भी फॉर्मेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं हो रहे है। हालांकि, इन सब के बाद भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें सीरीज के पहले मुकाबले में टीम में शामिल किया है। लेकिन, इस बार उन्हें सलामी बल्लेबाज नहीं बल्कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी गई है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) अपनी खराब विकेटकीपिंग का मुजायरा पेश कर रहे हैं। दरअसल, पहली पारी का तीसरा ओवर चल रहा था। इससे पहले पारी के दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों पर दवाब बनाने की कोशिश में लगे हुए थे तभी तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने मिशेल मार्श का एक आसान सा रन आउट छोड़ दिया।
दरअसल, मिचल मार्श ने गेंद को हल्के हाथ से खेला था। जिसपर नॉन स्ट्राइकर पर खड़े स्टीव स्मिथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े। मार्श आधी क्रीज पर ही थे तभी गेंद केएल राहुल के हाथों से छिटक गई और भारत ने एक आसान सा रन आउट गवां दिया। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की घटिया फील्डिंग पर पांड्या का गुस्सा तो फूट ही पड़ा। जबकि स्टीव स्मिथ हंसते हुए नजर आए।
भारत ने चुनी गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारूओं को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में 5 रन के स्कोर लगा। इसके बाद मैदान पर मौजूद स्मिथ और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक 55 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन है।