युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) वेस्टइंडिज़ के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला। 12 जुलाई को उन्हें कैरेबियाई जमीन पर टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को मिला। मैच के पहले दिन ही उन्होंने शानदार फील्डिंग कर अपना कमल कमाल दिखाया। रेमन रीफर का मुश्किल कैच लपक उन्हें टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया। ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
Ishan Kishan ने लिया टेस्ट करियर का अपना पहला कैच
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जिसको भारतीय गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने लंच ब्रेक से पहले चार विकेट हासिल कर ली। इसमें से एक कैच में अहम भूमिका ईशान किशन (Ishan Kishan) की रही। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रेमन रीफ़र को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला कैच लपका।
उन्होंने लो-डाइव के जरिए उनका कैच पकड़ा। दरअसल, शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास चली गई और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने कैच पकड़ ली। इसी के साथ भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिली।
इसी के साथ बता दें कि मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इस दौरान क्रेग ब्रेथवेट (20 रन), तेजनारायण चंद्रपॉल (12 रन), जर्मेन ब्लैकवुड (14 रन) और रेमन रफ़ीर का विकेट गिरा। पहले सत्र में भारत के लिए दो विकेट रविचंद्रन अश्विन ने निकाली। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
Ishan Kishan के कैच का वीडियो:
Lord Shardul Thakur doesn’t waste time.
Also, Ishan Kishan’s maiden Test catch 😍
..#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/kufukYWBfo
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023