VIDEO: केएल राहुल का कमाल, शादाब की फिरकी पर आगे बढ़कर जड़ा हैरतअंगेज SIX, रोहित-विराट की आंखे रह गई फटी की फटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul का कमाल, शादाब की फिरकी पर आगे बढ़कर जड़ा हैरतअंगेज SIX, रोहित-विराट की आंखे रह गई फटी की फटी

KL Rahul: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला जमकर चला. इंजरी की वजह से 5 महीने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया और फैंस को खुश कर दिया. बारिश की वजह से रिजर्व डे में शिफ्ट किए गए मैच के दिन केएल राहुल (KL Rahul) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो ऐसा लगा ही नहीं कि वे 5 माह बाद खेलने उतरे हैं. उन्होंने अपने शॉट से रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चौंकाया.

राहुल की शॉट पर हैरान हुए रोहित और कोहली

Rohit Sharma-Virat Kohli Rohit Sharma-Virat Kohli

रिजर्व डे के दिन विराट कोहली का बल्ला शुरुआत में शांत था लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) अलग ही तेवर के साथ उतरे थे. उन्होंने मैच शुरु होते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोला. लेग स्पिनर शादाब खान को आगे बढ़ते हुए उन्होंने ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर क्रीज पर विराट कोहली तथा पेवेलियन में रोहित शर्मा काफी हैरान दिखे. 35 वें ओवर की दूसरी गेंद पर खेला गया ये शॉट था भी उतना ही शानदार. राहुल के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1701203384307789990?s=20

करियर का 14 वां अर्धशतक

KL Rahul KL Rahul

इंजरी के पहले खराब फॉर्म का सामना कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे करियर का ये उनका 14 वां अर्धशतक था. रिपोर्ट लिखे जाने तक राहुल 78 गेंदों में 7 चौके और2 छक्के लगाते हुए 71 रन बना लिए थे.

हारिस की कमी खली पाकिस्तान को

Haris Rauf Haris Rauf

मैच शुरु होने के पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा. पसली में इंजरी की वजह से तेज गेंद हारिस रऊफ को गेंदबाजी से रोक दिया गया था. ऐसा आने वाले मैचों और विश्व कप देखते हुए किया गया था. गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान को निश्चित रुप से हारिस की कमी खली. वे मैच के पहले दिन 5 ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे जिसमें 27 रन उन्होंने दिए थे. उनकी जगह गेंदबाजी करने वाले इफ्तिखार अहमद काफी महंगे रहे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 150 kmph की स्पीड वाला गेंदबाज अचानक हुआ बाहर

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK