VIDEO: धोनी की टीम के खिलाफ इमाद वसीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, गेंदबाजी कर खुद ही लपका ऐसा कैच दंग रह गया बल्लेबाज
Published - 28 Jul 2023, 07:34 AM

Table of Contents
Imad Wasim: मेजर लीग क्रिकेट 2023 में 28 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और सिटल ऑर्कस के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया जिसमें सिटल ऑर्कस ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए लीग के फाइनल में प्रवेश किया. मैच के दौरान सिटल ऑर्कस के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि उनकी फिल्डिंग से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आईए उस वीडियो और मैच पर नजर डालते हैं.
Imad Wasim ने पकड़ा बेहतरीन कैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/MLC-2023-Imad-Wasim.jpg)
टेक्सास सुपर किंग्स की पारी का 11 वां ओवर चल रहा था. गेंदबाजी पर थे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम (Imad Wasim) और बैटिंग कर रहे थे कोडी चैटी. ओवर की पांचवीं गेंद इमाद ने ओवर पिच फेंक बल्लेबाज को ललचाया और चैटी इसमें फंस गए. वे आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश में कैच दे बैठे. गेंद काफी उपर गई थी और इमाद वसीम ने पूरे ध्यान गेंद पर निगाह जमाए रखी और अपनी ही गेंद पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IMAD TAKES INTO HIS OWN HANDS👐... LITERALLY!
Imad Wasim gets Cody Chetty to SKY🪂 the ball into the air and takes the catch!
6⃣3⃣/4⃣ (10.5) pic.twitter.com/61MBkJYoXv
— Major League Cricket (@MLCricket) July 28, 2023
MLC 2023: इमाद की शानदार गेंदबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Imad-Wasim-.jpg)
इमाद वसीम ने सिटल ऑर्कस की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट झटके. इस खिलाड़ी ने कोडी चैटी के साथ साथ टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पेवेलियन भेजा. उनके अलावा एंड्रयू टाय ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके.
MLC 2023: फाइनल में पहुँची सिटल ऑर्कस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Quinton-de-Kock-.jpg)
बात मैच की करें तो टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. टेक्सास की 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 126 रन बना सकी. डेवन कॉन्वे 24, कोडी चैटी 24 के अलावा डैनी सैम्स ने नाबाद 26 रन बनाए. 127 के लक्ष्य को सिटल ऑर्कस 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और MLC 2023 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी. विजयी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 50 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौके लगाते हुए नाबाद 88 रनों की पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अब खुद जय शाह ने दी अपडेट, बताया इस दौरे से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
Tagged:
MS Dhoni Imad Wasim major league cricket 2023 MLC 2023