बोल्ड होने के बाद हेली मैथ्यूज ने मैदान पर ही खोया आपा, लाइव मैच में शर्मसार हुआ क्रिकेट, वायरल हुआ ऐसी हरकत का VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बोल्ड होने के बाद हेली मैथ्यूज ने मैदान पर ही खोया आपा, लाइव मैच में शर्मसार हुआ क्रिकेट, वायरल हुआ ऐसी हरकत का VIDEO

Hayley Matthews: वीमेन प्रिमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जियांट्स (MI vs GG) के बीच खेला गया. वीमेन प्रिमियर लीग (WPL 2023) के इस पहले मुकाबले को लेकर फैंस और खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. खासकर मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए पाटिल स्टेडियम में खेला गया पहला मुकाबला बेहद रोमांचक और जोरदार रहा. इस मैच के दौरान हेली मैथ्यूज़ (Hayley Matthews) ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसने फिर से क्रिकेट को शर्मसार कर दिया. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

Hayley Matthews ने खुद को बल्ले से मारा

WPL 2023: Hayley Matthews of Mumbai Indians hits first six of Women's Premier League - Sportstar

मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने उतरी हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने जबरदस्त शुरुआत की थी और 31 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 47 रन बनाकर टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई थी. ऐसा लग रहा था कि वे WPL इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बनेंगी जिसके नाम फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड होगा तभी वे एश्ले गार्डनर की सीधी गेंद पर बोल्ड हो गईं.

गार्डनर ने मैथ्यूज (Hayley Matthews) का ऑफ स्टंप ही उखाड़ दिया. आउट होने से बेहद निराश मैथ्यूज ने अपना बल्ला अपने ही घुटने पर दे मारा. इस घटना का वीडियो WPL की ऑफिशियल साइट पर है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/RepublicCric/status/1632050109964865538?s=20

हरमन के नाम दर्ज पहली फिफ्टी

It's a dream come true, says Harmanpreet Kaur after big win in WPL opener

हीले मैथ्यूज (Hayley Matthews) WPL का पहला अर्धशतक जड़ने से भले ही चूक गईं लेकिन मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 30 गेंदों पर 14 चौके लगाते हुए 65 रनों की धुआंधार पारी खेली. हरमन (Harmanpreet Kaur)  स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुईं लेकिन उन्होंने अपनी पारी से ये जरुर दिखा दिया की WPL भी IPL को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ऐसा रहा पहला मुकाबला

GG vs MI Highlights: Harmanpreet Kaur shines as Mumbai Indians thrash Gujarat Giants by 143 runs in WPL opener | Cricket News - Times of India

WPL  के पहले मुकाबले में गुजरात जियांट्स ने टॉस जीतकर मुंबई (MI vs GG) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मुंबई ने मैथ्यूज 47 और हरमनप्रीत 65 की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 का विशाल स्कोर बनाया. 208 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम मुंबई की धारदार गेंदबाजी के सामने 15.1 ओवरों में 64 पर बिखर गई और 143 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

ये भी पढे़ं- “खुद मैंने ही सबको…”, WPL में फिफ्टी जड़कर घमंड में आईं हरमनप्रीत कौर, गेंदबाज नहीं बल्कि खुद को दे डाला जीत का श्रेय

harmanpreet kaur WPL 2023 WPL MI vs GG Hayley Matthews