Gujarat Titans: 13 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस एकबार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई. गुजरात ने पंजाब को आखिरी ओवर में 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात के लिए विजयी चौका राहुल तेवतिया के बल्ले से निकला. गुजरात टाइटंस की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई लंबे समय बाद IPL का कोई मैच खेल रहे मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता. इसके बाद उनके स्वागत में एक ग्रैंड पार्टी रखी गई, जिसमें से कप्तान हार्दिक पांड्या गायब दिखे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
3 साल बाद भी वही खौफ कायम
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) लगभग 3 साल बाद IPL में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उनकी गेंदों का खौफ पहले की तरह ही कायम था जो पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के चेहरे पर दिखा. मोहित गुजरात की तरफ से श्रेष्ठ बॉलर साबित हुए और बेहतरीन कमबैक किया. मोहित ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और जितेश शर्मा तथा सैम कुर्रन का महत्वपूर्ण विकेट लिया.
मोहित का ग्रैंड वेलकम
जीत के बाद गुजरात की टीम जब होटल पहुँची तो मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का जोरदार स्वागत किया गया. होटल पहुँचने से पहले ही केक तैयार था. मोहित शर्मा ने केक काटा. इतने में टीम के उपकप्तान राशिद खान भी उनके पास आ गए और उन्हें केक को मोहित शर्मा के चेहरे और बालों पर लगाते हुए गले से लगा लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं दिख रहे हैं.
➕2️⃣ points and a celebratory cake-smash 😍
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 13, 2023
A good day at work 😉#AavaDe | #PBKSvGT | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/yAOWUNTdes
भारत के लिए 8 साल पहले आखिरी मैच
भारतीय क्रिकेट में जब महेंद्र सिंह धोनी युग चल रहा था उसी समय मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत हुई थी. हालांकि उनका अंतराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं चला. 2013 से 2015 के बीच शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे और 8 टी 20 मैच खेले. वनडे में वे 31 और टी 20 में 6 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 87 IPL मैचों में उनके नाम 94 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें- हार के बाद भी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने लूटी महफिल, ऐसा काम कर जीता करोड़ों फैंस का दिल, वायरल हुआ VIDEO