"उसने दिल जीत लिया है...", हसन अली की पत्नी पर दिल हार बैठे साइमन डूल, कमेंट्री के दौरान नहीं हुआ कंट्रोल, कह दी ऐसी बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hasan Ali Wife Video: "उसने दिल जीत लिया है...", हसन अली की पत्नी पर दिल हार बैठे साइमन डूल, कमेंट्री के दौरान नहीं हुआ कंट्रोल, कह दी ऐसी बात

Hasan Ali Wife Video: पाकिस्तान में पीएसएल लीग खेली जा रही है. लीग जैसे-जैसे अपने आखिरी चरण की तरफ बढ़ रही है वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. मजेदार बात ये है कि क्रिकेटर्स के साथ साथ इस लीग में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी अपने बयानों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. चर्चाओं में जिस कमेंटेटर का नाम सबसे आगे है वो साइमन डूल (Simon Doull) हैं. जिन्होंने हसन अली (Hasan Ali Wife Video) की पत्नी पर मैच के दौरान कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दे दी, जिसके बारे में जानने के बाद तो आपके भी होश उड़ जाएंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Hasan Ali Wife Video: उसने दिल जीत लिया- साइमन डूल

Meet Samiya Arzoo, the Indian wife of Pakistani pacer Hasan Ali, who is also Virat Kohli's fan

साइमन डूल (Simon Doull) अपने जिस बयान की वजह से चर्चा में हैं वो उन्होंने 7 मार्च को रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad united) के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali Wife Video) की पत्नी सामिया आरज़ू को लेकर दिया है. डूल (Simon Doull) का ये बयान चर्चा में है.

दरअसल, इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान पर जीत हासिल की थी. इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी और उनके फैंस जश्न मना रहे थे. इसी बीच कैमरे की नजर हसन अली की पत्नी सामिया आरज़ू पर गई. साइमन डूल (Simon Doull) ने जैसे ही सामिया को देखा उनके मुँह से निकला, 'उसने इसे जीत लिया है. मुझे विश्वास है कि उसने कुछ दिल भी जीते हैं. यह शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है और ये जीत भी.' डूल के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्रिकेट पाकिस्तान के ट्ववीटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है.

बाबर आजम की आलोचना

HBL PSL 8: Babar Azam officially joins Peshawar Zalmi

हसन अली (Hasan Ali Wife Video) की पत्नी सामिया पर बयान के ठीक एक दिन बाद यानि 8 मार्च को साइमन ने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की आलोचना की थी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उस मैच में 65 गेंदों में 115 रन बनाने वाले बाबर की डूल (Simon Doull) ने ये कहकर आलोचना की थी कि वे शतक के करीब आकर स्लो हो गए और अपने शतक को पूरा करने के लिए खेले. बाबर की ये पारी टीम के लिए कम बल्कि उनके खुद के लिए ज्यादा थी. बता दें कि बाबर आजम ने 80 से 100 तक पहुँचने के लिए 16 गेंदें खेली थी.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हैं डूल

Can't Believe I Still Get Work

साइमन डोल (Simon Doull) न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं. 1992 से 2000 के बीच में डोल ने न्यूजीलैंड के लिए 32 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने टेस्ट में 98 और वनडे में 36 विकेट लिए. इंजरी की वजह से उनका करियर जल्द ही समाप्त हो गया. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कमेंट्री को चुना और इस पेशे खूब नाम कमाया है.  अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा वे PSL, IPL सहित तमाम लीग्स में कमेंट्री करते देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करते देख नहीं रूकी रोहित शर्मा की हंसी, गेंद घुमाते देख हुए लोट-पोट, वायरल हुआ VIDEO

Simon Doull Islamabad United psl 2023