Hasan Ali Zainab Abbas: पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच बीतते हुए मैचों के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होते जा रहा है। इस लीग में अभी तक जीतने भी मुकाबले खेले गए वह बेहद शानदार तरीके से खत्म हुए। वहीं इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी मौज-मस्ती और मजाक के मूड़ में नजर आ रहे है।
किसी मैच में शादाब खान फिजियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते है तो किसी मैच में बाबर आजम अपने बल्ले को आउट होने के बाद क्रिकेट को शर्मसार कर देते है। इसी बीच पीएसएल के लाईव मैच के दौरान हसन (Hasan Ali Zainab Abbas) अली एंकर जैनब अब्बास के सामने आजम खान के साथ एक शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियों से लगा सकते है।
Zainab Abbas Hasan Ali: हसन अली ने एंकर के साथ कर दी घटिया हरकत
पीएसएल का 13वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जा रहा था।इस मुकाबले में की पहली पारी खत्म होने के बाद मोईन खान के बेटे आजम खान एंकर जैनब अब्बास से बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली आजम खान के साथ अजीबो गरीब हरकत कर देते है। जिसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को लगा सकते है।
दरअसल, वायरल वीडियों जैनब अब्बास आजम से उनकी बेहतरीन पारी खेलने के लिए सवाल जवाब कर रही थी। उसी दौरान एकदम से हसन अली भांगते हुए कहीं से आते है और दौड़ते हुए आजम खान के गालो को कस कर दबा देते है। उनकी इस हरकत से आजम खान काफी ज्यादा गुस्साए हुए नजर आए। वहीं जैनब (Hasan Ali Zainab Abbas) को तो कुछ समझ ही नहीं आया की यह क्या हुआ। उनका रिएक्शन एक दम डरा हुआ। वह उन्हें देखकर काफी ज्यादा सहम जाती है। इसके बाद दोनों कुछ पल के लिए अपनी बातचीत को बीच को रोक देते है।
No idea who did this but 😂 @RealHa55an @MAzamKhan45 https://t.co/mzFTbQGcpG
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) February 25, 2023
आजम खान की कमाल की पारी
इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए आजम खान ने जबरदस्त प्रदर्शन खेल दिखाया। उनके प्रदर्दन की बदौलत ही इस्लामाबाद की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स 63 रनों की करारी हार थमाई। आजम खान ने इस मुकाबले में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
हालांकि, अपने शतक से महज 3 रन चूक गए। उन्हें ओडियन स्मिथ ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले उन्होंने 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं हसन अली (Hasan Ali Zainab Abbas) ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की हो गई शादी…? शुभमन नहीं, हाथों में इस शख्स के नाम की रचाई मेहदीं