लाइव मैच में गेंदबाजी छोड़ ड्रामा करने लगे हसन अली, रजनीकांत स्टाइल में बल्लेबाज को दे डाली धमकी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 17 Mar 2023, 02:10 PM

लाइव मैच में गेंदबाजी छोड़ ड्रामा करने लगे हसन अली, रजनीकांत स्टाइल में बल्लेबाज को दे डाली धमकी, वा...

Hasan ali copies rajinikant: पाकिस्तान में इन दिनों PSL खेला जा रहा है. क्रिकेट फैंस इस लीग को काफी पसंद कर रहे है. वहीं मैच के दौरान मैदान पर कुछ अजीबो-गरिब चीज़े भी देखने के मिल रही है.वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें इस्लामाबाद के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली (Hasan ali copies rajinikant) मैदान पर बल्लेबाज़ को भारतीय अभिनेता रजनीकांत के स्टाइल में धमकाते हुए नज़र आ रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hasan ali copies rajinikant: हसन अली ने खुलेआम बल्लेबाज को धमकाया

दरअसल बीती रात को इस्लामाबाद और पेशावर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर इस्लामाबाद बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान हसन अली खुले तौर पर रंजनीकांत स्टाइल में बल्लेबाज को धमकाते हुए नज़र आए. हसन अली (Hasan Ali) अपनी गेंदबाज़ी के दौरान पीच के बगल में लेट कर बल्लेबाज़ को धमकाते हुए कैमरे में कैद हो गए. बहरहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो (Hasan ali copies rajinikant) जमकर बवाल काट रहा है. क्रिकेट फैंस इस फनी वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

पेशावर ज़ाल्मी ने जीता मुकाबला

गौरतलब है कि शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ट़ॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत पेशावर जाल्मी ने 183 रन बना डाले. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की तरफ से शोएब मकसूद ने 48 गेंद का सामना करते हुए 60 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नही दिला सके. अंत में इस्लामाबाद को 12 रन से मैच गवाना पड़ा.

मुल्तान सुल्तान पहुंच चुका है फाइनल में

जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजुद हैं. बता दें कि साल 2022 में लाहौर कलंदर्स ने PSL का खिताब जिता था. वहीं मुल्तान सुल्तान ने साल 2021 में खिताब को अपने नाम किया था. क्रिकेट फैंस फाइनल मैच का इंतेज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

यह भी पढ़े:VIDEO: गेंदबाजी छोड़ अचानक बल्लेबाज को किस करने लगा पाकिस्तानी बॉलर, PSL मैच के दौरान ये माजरा देख फैंस भी रह गए दंग

Tagged:

psl 2023 hasan ali