New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/335606356_1292308948022040_9087425748366340345_n.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
WPL 2023: विमेंस प्रिमियर लीग का पहला सीजन गुजरात जियांट्स के लिए बेशक निराशाजनक रहा है लेकिन गुजरात की तरफ से खेल रही ऑलराउंडर हरलीन देओल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. मगंलवार को मुंबई इंडियंस के साथ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एकबार फिर से हरलीन देओल (Harleen Deol) में अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को रोमांचित कर दिया.
हरलीन दोओल (Harleen Deol) फिल्ड पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं और मंगलवार को उन्होंने अपने प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ही हैरान कर दिया. हरलीन (Harleen Deol) ने मुंबई की पारी के 20 वे ओवर की चौथी गेंद पर हवा में डाइव लगाते हुए हरमनप्रीत कौर का एक कमाल का कैच पकड़ा. गेंद को बाउंड्री के पार जाता समझ रही हरमन हरलीन के इस कैच से हैरान हो गईं और उन्हें पेवेलियन लौटना पड़ा. हरमन ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 51 रन बनाए.
https://twitter.com/mufasinghjohn/status/1635665758662574080?s=20
हरलीन देओल (Harleen Deol) बतौर बल्लेबाज इस सीजन में काफी सफल रही हैं. मुंबई के खिलाफ भी मंगलवार को हुए मुकाबले में हरलीन अपनी पारी की शानदार शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दिल करने में कामयाब नहीं हो पाईं. हरलीन 23 गेंदों में 3 चौके की सहायता से 22 रन बनाकर आउट हो गईं.
बात अगर मुंबई और गुजरात के बीच हुए मुकाबले का करें तो गुजरात को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली गुजरात ने मुंबई को 162 के स्कोर पर रोक दिया. 163 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की बल्लेबाजी एकबार फिर से फ्लॉप रही और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी. गुजरात ये मुकाबला 55 रन के बड़े अंतर से हारी. 5 मैचों में गुजरात की ये चौथी हार थी और अंत तालिका में गुजरात चौथे स्थान पर है. उसके नीचे सिर्फ बैंगलोर है जिसके अपने सभी 5 गंवाकर 5 वें स्थान पर है.