VIDEO: गेंद पकड़ने के लिए हरलीन देओल बनी 'सुपर-वुमेन', 3 सेकंड तक हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

Published - 15 Mar 2023, 12:37 PM

Harleen Deol ने 3 सेकंड तक हवा में उड़ते हुए पकड़ा हरमनप्रीत कौर का कैच, वायरल हुआ VIDEO

WPL 2023: विमेंस प्रिमियर लीग का पहला सीजन गुजरात जियांट्स के लिए बेशक निराशाजनक रहा है लेकिन गुजरात की तरफ से खेल रही ऑलराउंडर हरलीन देओल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. मगंलवार को मुंबई इंडियंस के साथ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एकबार फिर से हरलीन देओल (Harleen Deol) में अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को रोमांचित कर दिया.

हरमन को किया हैरान

हरलीन दोओल (Harleen Deol) फिल्ड पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं और मंगलवार को उन्होंने अपने प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ही हैरान कर दिया. हरलीन (Harleen Deol) ने मुंबई की पारी के 20 वे ओवर की चौथी गेंद पर हवा में डाइव लगाते हुए हरमनप्रीत कौर का एक कमाल का कैच पकड़ा. गेंद को बाउंड्री के पार जाता समझ रही हरमन हरलीन के इस कैच से हैरान हो गईं और उन्हें पेवेलियन लौटना पड़ा. हरमन ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 51 रन बनाए.

https://twitter.com/mufasinghjohn/status/1635665758662574080?s=20

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी

WPL 2023: Harleen Deol, Sophia Dunkley fifties help Gujarat Giants beat RCB by x-run to register first win - India Today

हरलीन देओल (Harleen Deol) बतौर बल्लेबाज इस सीजन में काफी सफल रही हैं. मुंबई के खिलाफ भी मंगलवार को हुए मुकाबले में हरलीन अपनी पारी की शानदार शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दिल करने में कामयाब नहीं हो पाईं. हरलीन 23 गेंदों में 3 चौके की सहायता से 22 रन बनाकर आउट हो गईं.

ऐसा रहा मैच का हाल

WPL 2023, MI vs GG Highlights: Mumbai Indians beat Gujarat Giants by 55 runs, qualify for playoffs | Hindustan Times

बात अगर मुंबई और गुजरात के बीच हुए मुकाबले का करें तो गुजरात को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली गुजरात ने मुंबई को 162 के स्कोर पर रोक दिया. 163 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की बल्लेबाजी एकबार फिर से फ्लॉप रही और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी. गुजरात ये मुकाबला 55 रन के बड़े अंतर से हारी. 5 मैचों में गुजरात की ये चौथी हार थी और अंत तालिका में गुजरात चौथे स्थान पर है. उसके नीचे सिर्फ बैंगलोर है जिसके अपने सभी 5 गंवाकर 5 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: “बस यही डालता रह”, रोहित के होते हुए विराट ने अपने हाथों में ली कप्तानी, विकेट के पीछे से अश्विन को दिया गुरुज्ञान

Tagged:

harmanpreet kaur Harleen Deol WPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.