VIDEO: हार्दिक ने सामने खड़े रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर पोलार्ड को लगाया गले, तो भावुक होकर आशीष नेहरा के गले से जा लिपटे हिटमैन

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: हार्दिक ने सामने खड़े रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर पोलार्ड को लगाया गले, तो भावुक होकर आशीष नेहरा के गले से जा लिपटे हिटमैन

रोहित शर्मा: आईपीएल 2023 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जीत के लिए मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। नतीजा यह रहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने 55 रन से मैच जीत लिया। लेकिन इस मैच से पहले कुछ तस्वीरें सामने आईं जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हार्दिक की ये हरकत आपको भी हैरान कर सकती है। क्या है पूरा मामला आइये जानते है।

हार्दिक पांड्या ने किया रोहित शर्मा को इग्नोर

IPL 2022

दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच शुरू होने से पहले कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। एक तस्वीर में हार्दिक पांड्या अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को गले लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गले मिलते हुए कोई तस्वीर नहीं है, जिसके बाद प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि हार्दिक ने रोहित शर्मा को नजरअंदाज किया और सीधे पोलार्ड के पास चले गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी शामे वैसा ही किया जैसे हार्दिक ने किया।

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर साथ नजर आती हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड को मुंबई ने टीम का हिस्सा बनाए रखा।

GT vs MI अंकतालिका में कहा पर हैं

publive-image

इसके अलावा गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बात करें तो इस मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 55 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है, जिसके बाद वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस जीत का फायदा गुजरात की टीम को मिला है। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। आपको बता दें कि अभिनव मनोहर और डेविड मिलर के बीच 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद नूर अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया।

Rohit Sharma hardik pandya रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या ashish nehra Kieron pollard GT vs MI