RR vs RCB: IPL 2023 के 60 वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फैंस को ग्लेम मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तूफानी बल्लेबाजी देखने का मौका मिली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और चौके और छक्कों से फैंस का खूब मनोरंजन किया लेकिन जिस तरीके से मैक्सवेल आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आईए देखते हैं खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले मैक्सवेल (Glenn Maxwell) किस अंदाज में आउट हुए.
फास्टर को स्पिनर समझ गंवाया विकेट
क्रिकेट के प्रशंसको को ये बात बखूबी पता है कि मौजूदा दौर में रिवर्स स्विप कोई बल्लेबाज सबसे अच्छा खेलता है तो वो ग्लेन मैक्सवेल हैं. लेकिन कभी कभी रिवर्स स्विप मैक्सवेल के लिए खतरा बन जाता है वही राजस्थान के खिलाफ भी हुआ. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 18 ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा को रिवर्स स्विप खेलना चाहा लेकिन मैक्सवेल ये भूल गए कि संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) स्पिनर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हैं. संदीप गेंद ने मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बल्ले को छकाते हुए उनका विकेट उखाड़ दिया.
यहां देखें Video:-
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1657743725311963139?s=20
मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी पचासा
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बेशक संदीप शर्मा की गेंद पर रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए लेकिन उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल बैंगलोर को 5 विकेट पर 171 पर पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली.
सीजन का चौथा अर्धशतक
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया अर्धशतक सीजन का चौथा अर्धशतक था. मैक्सवेल सीजन के 12 मैचों की 12 पारियों में 371 रन बना चुके हैं. मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 183.66 रहा है. सीजन में मैक्सवेल के बल्ले से अबतक 29 छक्के और 26 चौके निकले हैं. मैक्सवेल इस सीजन में बल्ले से काफी सफल रहे हैं और उन्होंने बैंगलोर के मध्यक्रम को मजबूती दी है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव जीत के बाद राहुल गांधी ने विराट के अंदाज में मनाया जश्न, तो किंग कोहली ने शेयर की खास स्टोरी!