अपनी ही गलती पर बाल-बाल बचे गिल ने पुजारा पर निकाला गुस्सा, तो चेतेश्वर ने LIVE मैच में ली शुभमन की रिमांड, वायरल हुआ VIDEO
Published - 11 Mar 2023, 07:27 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:12 AM

Shubman Gill Pujara Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चैथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबलो को जीतने के लिए दोनों टीम भरकस कोशिश कर रही है। भारत इस मैच को जीत कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी। वहीं कंगारू टीम इस श्रंखला को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
ऐसे में सोशल मीडिया पर एकल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill Pujara Video) सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के ऊपर आपा खो बैठे और गुस्से में काफी कुछ कहते हुए नजर आए। जिसके बाद पुजारा भी शांत नहीं बैठे और सरेआम गिल को फटकार लगाई।
Shubman Gill Pujara Video: पुजारा-गिल के बीच हुई जमकर बहस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। 480 रनों के ल्क्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने भी शानदार शुरूआत की। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की जगह एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill ) पर भरोसा जताया। जिसपर वह खरे हुए उतर रहे है। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे है। इसी बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी जड़ दिया है। लेकिन, खेल के बीच ही एक मौका ऐसा भी आया जब पुजारा और गिल के बीच गरमा-गर्मी देखी गई।
जहां गिल (Shubman Gill Pujara Video)-पुजारा को कुछ अपशब्दों का आदान-प्रदान करते हुए कैमरे में कैद हुए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 33वां ओवर चल रहा था। गेंद की कमान कंगारू टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथो में थी। ओवर की पांचवी गेंद पर पुजारा ने मिड ऑन की तरफ बेहतरीन कवर ड्राइव शॉट खेला गेंद सीधा बाउंड्री लाइन तक पहुंची। लेकिन, जैसे ही गेंद चौके में तब्दील होने वाली थी।
उससे पहले ट्रेविस हेड ने शानदार डाइव मार कर गेंद को बचाया और जल्दी से गेंद को थ्रो कर दिया। इस दौरान शुभमन गिल नॉन स्ट्रइकर एंड से तीसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े और वह आधी क्रीज पार कर चुके थे। इसके बाद पुजारा ने रन लेने से मना कर दिया और गिल ने डाइव मारकर खुद को (Shubman Gill) आउट होने से बचाया। इसके बाद गिल गुस्से में आकर पुजारा से लड़ाई करने के लिए पहुंचे। इसी बीच दोनों खिलाड़ियों को गुस्से में एक-दूसरे से कुछ कहते हुए भी देखा गया।
लंच तक भारत ने बनाए 129 रन
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 35 रन बना लिए थे। इसके बाद खेल के तीसरे दिन बिना विकेट खोए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन 74 रनों की साझेदारी की। हालांकि, हिटमैन 35 रनों के निजी स्कोर पर एक खराब शॉट खेल कर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए पुजारा और गिल (Shubman Gill) के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। भारत ने लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए है। फिलहाल, क्रीज पर गिल और पुजारा जमे हुए है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में इस बैटर ने दिखा दिया लड़की वाला ईगो, पहले ऋचा घोष को करवाया रन आउट, फिर हंसकर जले पर छिड़का नमक
Tagged:
shubman gill team india cheteshwar pujara ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test