VIDEO: पहले लंगड़ाए, फिर छूटा बल्ला, जान हथेली पर लेकर अफरीदी से दूर भागे मोहम्मद रिजवान, PSL में हुआ अजीबो-गरीब कांड  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: पहले लंगड़ाए, फिर छूटा बल्ला, जान हथेली पर लेकर अफरीदी से दूर भागे मोहम्मद रिजवान, PSL में हुआ अजीबो-गरीब कांड  

Mohammad Rizwan: पीएसएल (PSL 2023) में 20वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars vs Multan Sultans)के बीच शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लाहौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान-सुल्तान के सामने जीत लिए 181 रनों का स्कोर रखा.

लेकिन मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली टीम मुल्तान सुल्तान निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से यह मुकाबला लाहौर ने 27 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच के दौरान कप्तान रिजवान के साथ एक अजीबो-गरीब कांड देखने को मिला, जिसने हर किसी का अपना ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

इस वजह से Mohammad Rizwan को बल्ला छोड़कर पड़ा भागना

Rizwan Rizwan

मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) शनिवार को हौर कलंदर्स  के बीच खेले गए मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह इस मैच में 27 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों के स्कोर पर सिंकदर रजा की गेंद पर LBW का शिकार हो गए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

वहीं इस मैच के दौरान रिजवान के साथ पांचवे ओवर में एक दर्दनाक घटना देखने को मिला. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि रिजवान हारिस रऊफ की गेंद पर इंजरी का शिकार हो गए. वह ऊफ की एक तेज रफ्तार गेंद को पुल करने की, लेकि रिजवान पूरी तरह से चूक गए और गेंद  सीधा उनकी कोहनी पर जा लगी.

इसके बाद उनके हाथ से बल्ला ही छूट गया. रिजवान के चेहरे पर दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता था. इस दौरान मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. मैदान पर फिजियो आए.  हालांकि रिजवान को चोट ज्यादा नहीं लगी और उन्होंने दोबारा खेलना शुरू कर दिया.

मुल्तान को PSL 2023 में मिली तीसरी हार

Cricket Betting Tips and Fantasy Cricket Match Predictions: Pakistan Super League (PSL) 2023 - Lahore Qalandars vs Multan Sultans, Match 20: 4th March

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली टीम मुल्तान सुल्तान ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लाहौर से मिली उनकी इस टूर्नामेंट में तीसरी हार थी.  बता दें कि  मुल्तान ने 7 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर लाहौर कंलदर्स है जिसने 7 में से 6 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़े: “खुद मैंने ही सबको…”, WPL में फिफ्टी जड़कर घमंड में आईं हरमनप्रीत कौर, गेंदबाज नहीं बल्कि खुद को दे डाला जीत का श्रेय

Mohammad Rizwan Shaheen Afridi Lahore Qalandars vs Multan Sultans psl 2023