भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच और भी ज्यादा खास हो गया क्योंकि इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी स्टेडियम पहुंचे जहां तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया।
हालांकि, इन दोनों से ज्यादा इस मैच की चर्चा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ हुई एक शर्मनाक हरकत से और भी ज्यादा तेज हो गई है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो में शमी से कुछ बोलने का आग्र कर रहे है। जिसके बाद शमी का रिएक्शन सुर्खिया बटोर रहा है। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियों को देख कर लगा सकते है।
Mohammed Shami ने फैंस की अपील को अनसुना किया
दरअसल, चौथे टेस्ट के खेल के पहले दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चाय के बाद दोबारा से मैदान पर लौटने की तैयारिया कर रहे थे। तभी स्टेडियम में मैच देखने आए कुछ फैंस सूर्या के नाम जोर-जोर से पुकारने लगे। इसके बाद सूर्या ने उन्हें हाथ दिखाकर और बाद में हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार करने लगे।
फिर क्या था सूर्या ने जैसे ही हाथ जोड़े उसके तुरंत बाद ही मैदान में मौंजूद दर्शक जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम भगवान के नाम के नारे लगाने लगे। इसके बाद हद तब हुई जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम लेकर फैंस उनसे जय श्री राम जय श्री राम बोलने की अपील करने लगे। ये मंजर खेल प्रेमी और मुस्लिम खिलाड़ी के लिए बेहद असहज करने वाला था। इसके बाद शमी (Mohammed Shami) फैंस की अपील को अनसुना कर मैदान की तरफ चल दिए।
Shami Ko Jai Shree Ram 🚩 pic.twitter.com/rwVg1yMEaz
— Voice of Hindus (@Warlock_Shabby) March 9, 2023
टीम इंडिया की हालात हुई खराब
ऑस्ट्रेलिया टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार लक्ष्य खड़ा किया। टीम इंडिया को पहले 2 विकेट महज 72 रनों पर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और नाबाद क्रीज पर जमे हुए है। इस दौरान दोनों धुरंधर बल्लेबाजो ने अपना शतक भी पूरा किया। ख्वाजा अपने दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंच चुके है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर खबर लिखे जाने तक 126 ओवरो में 4 विकेट के नुकसानपर 372 रन बना लिए है।