क्रिकेट के दो दुश्मन बने दोस्त, इंदौर में गले लगाकर जडेजा ने मांजरेकर के साथ शुरू की दोस्ती, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Published - 03 Mar 2023, 04:57 AM

क्रिकेट के दो दुश्मन बने दोस्त, इंदौर में गले लगाकर जडेजा ने मांजरेकर के साथ शुरू की दोस्ती, वायरल ह...

Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक उन्होंने इस सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी कर सबको खासा प्रभावित किया है। इसी बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन शुरू होने से पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने फैंस के दिलों को छू लिया है। जिसमें वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर से हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं।

Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar: इंदौर में शुरू हुई दोनों की दोस्ती

3 मार्च को इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में रवींद्र जडेजा हरभजन सिंह और संजय मांजरेकर समेत जतिन सप्रू के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में वह पहले सप्रू और हरभजन से हाथ मिलाते हैं और फिर संजय के पास जाते हैं। वहां जाकर दोनों हैन्ड्शैक करते हैं और इसके बाद जड्डु मांजरेकर को गले लगा लेते हैं। दोनों को गले मिलते देख भज्जी कुछ ऐसा कहते हैं, जिसे सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631501627097231361?s=20

Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar के बीच रही है दुश्मनी

Ravindra Jadeja

गौरतलब यह है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने जडेजा के लिए ऐसा कुछ कह दिया था जिससे दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया था। पूर्व खिलाड़ी ने जड्डु को 'बिट्स एंड पीस प्लेयर' बताया था। एक 'बिट्स एंड पीस प्लेयर' का मतलब उस खिलाड़ी से है जो खेल के हर विभाग में थोड़ा बहुत योगदान दे सकता है। उनके इस बयान ने रवींद्र के गुस्से को भड़का दिया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पलटवार किया था। इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से खूब सारे रन बनाकर भी मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि, अब इन दोनों के बीच के रिश्ते ठीक होने गए हैं।

ये भी पढ़ें: रविन्द्र जडेजा और संजय मांजरेकर विवाद में आया नया मोड़, अब मांजरेकर ने कही ये बात

Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar: दोनों के बीच सुधर रहे हैं रिश्ते

Ravindra Jadeja

पिछले साल जडेजा और संजय ने इस बात के कई सबूत दिए कि इन दोनों के बीच की कड़वाहट अब कम हो चुकी है। क्योंकि एशिया कप 2022 में भारत के पाकिस्तान को मात देने के बाद संजय ने जडेजा का इंटरव्यू लेते हुए उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे बात करने में ठीक तो महसूस कर रहे हैं न जड्डू? तो इसका जवाब देते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, " हां, हां बिल्कुल। मुझे कोई दिक्कत नहीं।" इसके अलावा उन्होंने मांजरेकर के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "मैं अपने खास दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।''

ये भी पढ़ें: जडेजा ने दुश्मनी भुलाकर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज़ में दिया ये जवाब

Tagged:

harbhajan singh ravindra jadeja ind vs aus sanjay manjrekar IND vs AUS 3RD TEST
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर