15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC)को अपने घर में 23 रन से हरा दिया. दो मुकाबले हारने के बाद फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलौर शानदार वापसी कर चुकी है. इस मैच में बैंगलौर के सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. किंग कोहली ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 34 गेंद में 50 रन और फाफ ने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली थी. खास बात यह रही कि फाफ डू प्लेसिस की टीम ने दिल्ली को शिकस्त देने के बाद कुछ खास अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
आरसीबी ने साझा किया सेलिब्रेशन वीडियो
दरअसल इस वीडियो को आरसीबी (RCB) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली को हराने के बाद आरसीबी खेमा अलग अंदाज़ में जश्न मना रहा है. टीम के सभी मेंबर काफी खुश नज़र आ रहे हैं. पूरा खेमा एक साथ मिलकर सोलोगन गाते दिखाई दे रहा है. वहीं कप्तान फाफ के अलावा मोहम्मद सिराज भी वीडियो में मैच की जीत पर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं. टीम का सेलिब्रेशन अंदाज़ देख आरसीबी के फैंस काफी खुश नज़र आए.
A dream powerplay, an inspiring debut and a genius at work - that sums up our win against the Delhi Capitals. Here’s Captain Faf, Vyshak, Mike Hesson and Malolan talking about the win, on Game Day. 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2023
Of course, there’s the team song too! 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvD pic.twitter.com/t59MIa9QgC
वायरल हो रहा है वीडियो
आरसीबी अपने जीत का अदाज़ अलग अंदाज़ में मनाती है और दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद भी आरसीबी के खिलाड़ियों को अनोखे अंदाज़ में देखा गया. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. फैंस इस बार आीसीबी को खिताबी चैंपियन बनता हुआ देखना चाहते हैं. आरसीबी भी फाफ की अगुवाई में अपने 16 साल के सुखे को खत्म करने की तलाश में रहेगी.
https://twitter.com/theonelaststep/status/1647460070329036800?s=20
अंक तालिका में 7वें स्थान पर विराजमान
गौरतलब है कि आरसीबी ने अपने पहले मैच में पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से धवस्त किया था. इसके बाद आरसीबी को कोलकाता और लखनऊ के सामने घुटने टेकने पड़े थे. लेकिन अपने चौथे मैच में आरसीबी ने दिल्ली को हरा दिया और अंक तालिका में सातवे स्थान पर विराजमान हो गई. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के गेंदबाज़ों ने काफी प्रभावित किया. इस मैच में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले विजयकुमार वैशाक ने तीन विकेट झटके.