CSK vs RR 2023: बुधवार को हुए हाई वोल्टेज ड्रामा में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान के आगे घुटने टकने पड़े. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. इस मुकाबले में कई घटना घटित होते हुए नज़र आई. दो बड़ी टीम के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. वहींं मैच को दौरान दो बड़े दिग्गज अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन एक दूसरे से मैदान पर भिड़ते नज़र आए. इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर फैंस भी लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मैदान पर आमने-सामने हुए आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे
दरअसल इस मैच में चेन्नई के बेहतरीन बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए. दरअसल सीएसके की ओर से अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं थे और गेंद आर अश्विन (R Ashwin) के हाथो में थी. अश्विन 6वें ओवर की दूसरी गेंद फेकने के लिए तैयार हुए लेकिन इसी बीच वह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का माइंड पढ़ने के लिए रुक गए. वहीं जब अश्विन अगली गेंद फेकने के लिए तैयार हुए तो इस बार अजिंक्य रहाणे ने अश्विन को चकमा दिया और वह क्रीज पर से हट गए. दोनो एक दूसरे को मज़ेदार अंदाज़ में चकमा देते हुए नज़र आए.
For every action there is an equal and opposite reaction #CskvRr pic.twitter.com/PD31iWU4SP
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 12, 2023
अजिंक्य रहाणे ने छक्के से दिया जवाब
गौरतलब है कि अश्विन के माइंड गेंद पर एक भी रन नहीं हुआ. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अगली गेंद पर छक्का मारकर अश्विन को अपने अंदाज़ में जवाब दिया. बाद में अश्विन ने 10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया और अपने छक्के का बदला ले लिया. हालांकि इस वीडियो की चर्चा इंटरनेट पर हो रही है. लोग जमकर वीडियो को पसंद कर रहे हैं. इस मैच में अश्विन ने अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का भी दम-खम दिखाया.
https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1646199745730461696?s=20
प्लेयर ऑफ द मैच बने आर अश्विन
मैच में बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन को जीवनदान मिला. स्लिप में खड़े मोईल अली से आर अश्विन का कैच छूट गया जिसके बाद उन्होंने 30 रन की अहम पारी खेली. उनकी पारी में 1 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा आर अश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी का हुनर दिखाते हुए सीएसके के दो बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह लौटा दिया. उन्होंने शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.