25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 35वां मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुई ये भिड़ंत विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शामी के लिए काफ़ी खास रही। क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर साहा ने अपने आईपीएल करियर का 150वां मुकाबला खेला, जबकि ये शामी का 100वां आईपीएल मैच रहा।ऐसे में जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अनोखे अंदाज में दोनों को सम्मानित किया। वहीं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऋद्धिमान साहा को अनोखे अंदाज में हार्दिक पांड्या ने किया सम्मानित
25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस का सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से हुआ। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया इस मैच जीटी के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद शामी के लिए बेहद ही खास रहा। क्योंकि ये साहा के आईपीएल करियर का 150वां और शामी का 100वां मैच रहा। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अनोखे अंदाज में दोनों को सम्मानित किया। उन्होंने मैच का आगाज होने से पहले पूरी टीम के सामने इन्हें ट्रॉफी दी। दरअसल, टॉस प्रक्रिया से पहले पूरी जीटी की टीम ने हडल बनाया और इसके बीच में ऋद्धिमान और शामी को सम्मान दिया गया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच
IPL 2023 में ऐसा रहा साहा का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अगर ऋद्धिमान साहा के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहें हैं। उनके बल्ले से कोई भी अच्छी और शानदार पारी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने इस सीजन की छह मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए 137 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक स्कोर 47 रन बनाया है। वहीं, मोहम्मद शामी ने अपनी तेजतर्रार गेंदों से विपक्षी टीम को खूब तंग किया है। उन्होंने जीटी के लिए दस विकेट हासिल की हैं। इसके अलावा फिलहाल वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ भी हैं।