वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यादगार पारी खेली। 18 महीनों के बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जमकर तहलका मचाया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को खूब तंग किया।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्रभावशाली पारी खेल भारत के स्कोर को 260 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन कैमरून ग्रीन की उम्दा फील्डिंग ने उन्हें पवेलियन वापसी भेज कंगारू टीम की मुश्किलों को कम कर दिया।
कैमरून ग्रीन ने Ajinkya Rahane को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के द्वारा मिले 470 रन के टारगेट को डिफ़ेंड करने के लिए उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। आठ जून को अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए भारत ने दिन के अंत तक पांच विकेट गंवा दिए। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा।
ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक छोर पर रहकर मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की मदद से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम स्कोबोर्ड पर 260 से ज्यादा रन लगाने में कामयाब रही। हालांकि, कैमरून ग्रीन की शानदार फील्डिंग ने अजिंक्य रहाणे की इस जुझारू पारी का अंत कर दिया।
कैमरन ग्रीन ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भारतीय टीम की पहली पारी का 62वां ओवर पैट कमिंस लेकर आए। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कराई। उनके द्वारा डाली गई गेंद पर बल्लेबाज ने स्क्वायर ड्राइव किया। जिसके बाद बॉल हवा में गई और वहां फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपक लिया।
उन्होंने अपने दाएं ओर छलांग लगाई और एक हाथ से पूर्व भारतीय उप-कप्तान को कैच आउट किया। इस भारतीय बल्लेबाज ने 129 गेंदों पर 89 रन बनाए और शतक जड़ने से चूक गए। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का विकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम थी। क्योंकि वह एक छोर पर डटे भारत के लिए अकेले मोर्चा संभाले हुए थे।
यहां देखें वीडियो -
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़